कोरबा@M4S:एनटीपीसी कोरबा ने अपने चिकित्सालय के माध्यम से दिव्यांगो को कृत्रिम अंग वितरण किया है। 10.10.2018 को हॉस्पिटल परिसर में आयोजित एक समारोह में एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक एन के सिन्हा ने चयनित दिव्यांगो को कृत्रिम पैर भेट किए,एनएफ़एन विकलांग पुनर्वास केन्द्र, जो एनटीपीसी फाउंडेशन, एन आई ओ एच कोलकाता एवं एनटीपीसी का संयुक्त प्रकल्प है, के तत्वावधान में यह कार्य पूरा किया गया,चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी के मिश्रा ने बताया कि विगत कई वर्षों से उनकी संस्था किसी बीमारी या दुर्घटना में अंग-भंग हो जाने के बाद निराश व असहाय मरीजों को कृत्रिम अंगदान देकर पुनः सक्षम व पुनर्वास के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि डॉ. कल्पना तायडे (कार्यकारी अधिकारी) की टीम ने चार मरीजों को कृत्रिम अंग प्रदान किये।
यह कार्य एनटीपीसी नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किया गया है ।इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक (सी॰एस॰आर) रामकुमार साहू, प्रबन्धक श्री मोहन लाल यादव एवं ऑफिसर राजेन्द्र जोगी एवं चिकित्सालय के स्टाफ महजूद थे ।