NTPC लारा की दूसरी यूनिट विद्युत उत्पादन के लिए  तैयार

- Advertisement -

रायगढ़@M4S:एनटीपीसी लारा की यूनिट २ ने सफलतापूर्वक अपना ट्रायल ऑपरेशन लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। इस घोषणा के साथ ही एनटीपीसी लिमिटेड की कुल स्थापित क्षमता ६२९१० मेगावाट पहुँच चुकी है एवं लारा के प्रथम चरण की १६०० मेगावाट क्षमता प्राप्ति का लक्ष्य भी पूर्ण हो चुका है।

एनटीपीसी लारा की यूनिट २ का ७२ घंटे का फुल लोड (८०० मेगावाट पर) ट्रायल ऑपरेशन लक्ष्य १२.०७.२०२० को रात्रि ०१:०० बजे सफलतापूर्वक हासिल हुआ। दिनांक २०.०७.२०२० को समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति के पश्चात कंपनी ने क्षमता वृद्धि की घोषणा की ।

एनटीपीसी की वर्तमान ६२९१० मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता में एनटीपीसी समूह के पास २४ कोयला, ७ संयुक्त चक्रीय गैस / तरल ईंधन, एक पनबिजली, १३ नवीनीकरण और २५ सहायक और संयुक्त उद्यम बिजली स्टेशनों के साथ ७० बिजलीघर हैं।

क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक विनोद चौधरी एवं कार्यकारी निदेशक लारा, संजय मदान ने एनटीपीसी लारा के सभी कर्मचारियों को मानदंडों के अनुरूप पूर्ण लोड ट्रायल ऑपरेशन लक्ष्य प्राप्ति में योगदान हेतु बधाई दी ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!