NTPC कोरबा को उत्कृष्ठ ताप विद्युत परियोजना का मिला पुरस्कार

- Advertisement -


कोरबा@M4S:विद्युत उत्पादन क्षेत्र में अपनी उत्कर्षता प्रतिपादन करते हुए एनटीपीसी कोरबा पावर स्टेशन को मिशन एनर्जि फ़ाउंडेशन द्वारा 500 मेगावाट सयन्त्र की श्रेणी में उत्कृष्ठ ताप विद्युत परियोजना का पुरस्कार प्राप्त हुआ। एनटीपीसी कोरबा द्वारा वित्त वर्ष 2019.2020 के दौरान 86.67 प्रतिशत पीएलएफ़ पर 19793 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। इस उपलब्धि के लिए कार्यकारी निदेशक श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी एवं श्री एएम रघु रामए महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षणद्ध ने सभी कर्मचारियों को बधाइयाँ देते हुए बहतर कार्य कुशलता को बनाई रखने के लिए आग्रह किया।
एनटीपीसी कोरबा सयन्त्र एनटीपीसी की प्रथम पीढ़ि की परियोजनायों मे से एक है। इसकी स्थापित क्षमता 2600 मेगा वाट है। इसमे 200 मेगा वाट की 3 इकाइयाँ एवं 500 मेगा वाट की 4 इकाइयाँ की स्थापना की गई है। प्रथम परियोजना से व्यवशायिक उत्पादन 1 अगस्त 1983 शुरू हुआ था और अभीतक 37 साल से प्रचालन में रहते हुए उत्कर्ष प्रदर्शन के साथ देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा कर रहा है। यह एनटीपीसी की बहतर रखरखाव एवं आधुनिकीकरण कार्य के कारण ही संभव हुआ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!