NTA JEE MAIN RESULT2020: एनटीए ने जारी किया जेईई मेन का रिजल्ट, देखें jeemain.nta.nic.in पर

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):NTA JEE Main Result 2020: नेशन टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा 2020 का रिजल्ट शुक्रवार को रात कारीब 11 बजे जारी कर दिए। नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वॉइंट प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) का रिजल्ट 11 सितंबर 2020 को परीक्षा के एक सप्ताह से भी कम समय में जारी कर दिया।

जेईई मुख्य परीक्षा के शुक्रवार को घोषित परिणाम में 24 छात्रों को पूरे 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। गौरतलब है कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की यह परीक्षा कोविड-19 के कारण दो बार टली और अंतत: सितंबर के पहले सप्ताह में हुई।

सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं, वहीं दिल्ली में पांच, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मुख्य परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच हुई। आईआईटी, एनआईटी और केन्द्र सरकार से वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से करीब 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी।

जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा।

जेईई मेन 2020 का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्नातक कोर्सों (आर्किटेक्चर, प्लानिंग आदि) में प्रवेश के लिए 1 सितंबर से 6 सितंबर तक किया गया है। जेईई मेन का रिजल्ट जारी होने की संभावित डेट जेईई एडवांस की वेबसाइट पर दी गई है। ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा सीट आवंटित करने के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है।

जेईई की आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन कोरोना महामारी और बाढ़ के कारण करीब 6.35 लाख यानी 75% छात्रों ने ही परीक्षाओं में भाग लिया। जेईई मेन रिजल्ट 2020 जेईई एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in / https://www.nta.ac.in/ पर कुछ ही देर में रिजल्ट का लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।

जेईई मेन का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस साल जेईई मेन की पहल परीक्षा जनवरी 2020 में हुई इसके बाद जेईई 2020 की दूसरी परीक्षा अप्रैल में होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के करण यह सितंबर में आयोजित कराई जा सकी।

जेईई मेन का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को कट ऑफ मार्क्स के आधार पर JoSAA के जरिए काउंसलिं के लिए आवेदन करना होगा। काउंसलिंग से आईआईटी, एनआईटी और जीएफटीआई में एडमिशन का मौका मिलेगा। टॉप 250000 छात्रों को आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस 2020 में बैठने का मौका मिलेगा।

ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेन रिजल्ट 2020

1- जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

2- होम पेज पर दिख रहे ‘JEE Mains 2020 results’ के लिंक पर क्लिक करें।

3- लॉगइन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरकर सब्मिट करें।

4- अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर जेईई मेन 2020 (JEE Main Result 2020) दिखेगा। इसे डाउनलोड करें और फिर प्रिंटआउट या स्क्रीन शॉट लें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!