NTA CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट कब होगा जारी? यहां से पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी):सीएसआईआर नेट परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है, इन उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कल यानी 26 मई को सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। हालांकि एनटीए की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है। आपको बता दें कि CSIR UGC NET Result 2023 का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 6 से 8 जून 2023 तक किया गया गया था।
CSIR UGC NET Result 2023: csirnet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे नतीजे

सीएसआईआर नेट रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। जहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा। नतीजे घोषित होने पर वेबसाइट के होम पेज पर लिंक एक्टिवेट हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। अब आपको मांगी गयी डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

सीएसआईआर नेट रिजल्ट 2023 घोषित होने के साथ ही कटऑफ अंक भी जारी कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि कटऑफ जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) एवं लेक्चरशिप दोनों के लिए अलग-अलग घोषित किया जाता है। इसके अलावा कटऑफ अंक कैटेगरी के अनुसार तय किया जाता है। जो उम्मीदवार जेआरएफ एवं लेक्चरशिप के लिए निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको इसके लिए क्वालीफाई माना जायेगा। उम्मीदवारों को जारी किये गए स्कोरकार्ड में भी क्वालीफाई मेंशन किया जाएगा।

इस वर्ष NTA CSIR UGC NET Result 2023 में 2,74,027 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षार्थियों के लिए रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाएगी। आपको ध्यान रखना होगा कि फाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!