NSS इकाई चैतमा स्वयं सेवकों ने औपचारिक शिक्षा नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का किया सर्वे

- Advertisement -

कोरबा@M4S:भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय क्षेत्रीय  निर्देशालय भोपाल ,राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेयी,अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ,डॉ वाय के तिवारी जिला संगठक कोरबा, प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला के निर्देश  एवं वीरेन्द्र कुमार बंजारे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में स्वयं सेवकों द्वारा औपचारिक शिक्षा व नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण  किया

गया. कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे ने बताया कि इस दौरान 15 से 29 साल के युवाओं से पिछले छः महीने से रोजगार में नहीं रहने ,वैवाहिक स्थिति, घर में आय का साधन, शिक्षा का उच्चतम स्तर, पढ़ाई में रुचि ना होने का कारण, आर्थिक तंगी, शैक्षिक संस्थानों में माता पिता का रूचि  नहीं, ज्ञात भाषा, वेतन के लिए काम की तलाश, किस प्रकार का काम में रूचि,क्या स्वरोजगार के लिए योजना बनाई इत्यादि विभिन्न प्रकार की  तैतीस कलाम में जानकारियां प्राप्त की गई. स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य को पूरा किया.

औपचारिक शिक्षा रोजगार में नहीं रहने रिपोर्ट तैयार के लिए एन एस एस इकाई चैतमा को सौ सर्वे फॉर्म प्राप्त हुआ सर्वे रिपोर्ट एक सप्ताह में ग्रुप में रितिक सिंह ग्राम पंचायत नवापारा, राहुल आरमोर ,कु अल्का कंवर,निखिल पटेल, रीना पटेल, नरेंद्र पटेल, विकास पटेल, दुर्गेश पटेल ग्राम पंचायत चैतमा रैनपुर,राकेश कुमार बम्हनी ,निशा यादव, हेमपुष्पा यादव साजबहरी, सोनिया, सरस्वती,अनुराधा मांगामार ,मानिकपुर,सुमन श्रीवास, रोशनी कैवर्त, सुरभि, प्रियंका कैवर्त ईरफ ग्राम पंचायत में स्वयं सेवकों ने  भारत सरकार युवा मंत्रालय की योजना औपचारिक शिक्षा रोजगार में ना सर्वे रिपोर्ट तैयार किए।

ये भी पढ़ें:JAC 10th, 12th Result 2023: दोपहर 3 बजे चेक करें झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर परिणाम, टॉपर्स होंगे सम्मानित जाने

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!