अब एप से आनलाइन बुक किए जा सकेंगे कुली  रायपुर जाने वाले कोरबा के यात्रियों को मिलेगी सहायता 

- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा से बड़ी संख्या में रोजाना ट्रेन से रायपुर की यात्रा करते हैं। रायपुर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें अब स्टेशन में कुली नहीं खोजना पड़ेगा। खासकर सामान खरीदी करने जाने वाले व्यापारियों की परेशानी दूर हो जाएगी।
स्टेशन पर कई बार ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि यात्री कुली के लिए परेशान होते हैं। लेकिन अब इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे एक खास एप तैयार कर रहा है। यात्रियों और कुलियों की मदद के लिए रायपुर रेल मंडल की तरफ से एक एप विकसित किया जा रहा है। इस एप में कुली का पूरा विवरण और भाड़ा दर अंकित रहेगा। एप की मदद के यात्री ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले कुली की बुकिंग कर सकेंगे। ट्रेन पहुंचते ही कुली सीट पर पहुंच जाएंगे। इससे यात्रियों को न केवल कुली खोजने की समस्या से छुटकारा मिलेगा, बल्कि ओवरचार्ज से भी बचा जा सकेगा।रेलवे के अफसरों के मुताबिक एप का काम अंतिम चरण में है। एक सप्ताह के भीतर इसे स्टेशन पर लागू कर दिया जाएगा। रायपुर स्टेशन से रोजाना 110 ट्रेनों के जरिए करीब 70 हजार यात्री आना-जाना करते हैं। स्टेशन पर 105 कुली तैनात किए गए हैं। स्टेशन में 40 किलो तक वजन के लिए 100 रु. शुल्क तय है। अफसरों की माने तो जब यात्री इस एप से कुली की बुकिंग सफलतापूर्वक कर लेंगे तो कुली के पास खुद-ब-खुद फोन और मैसेज जाएगा। इसके साथ ही यात्री कुली को गाड़ी की जगह से अपने सर्कुलेटिंग एरिया या फिर सर्कुलेटिंग एरिया से ट्रेन तक सामान के साथ ले जा सकेंगे। इस एप में रायपुर स्टेशन में काम करने वाले कुलियों के नाम, मोबाइल नंबर, कुली की संख्या, किराया आदि जानकारी फीड रहेगी। इस एप के माध्यम से यात्री को कुली की बुकिंग करने के लिए अपना पीएनआर नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, स्टेशन का नाम और स्थान दर्ज करना होगा। इसके बाद यात्री को इसी एप में ऑनलाइन पेमेंट गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!