जब युवा ठान लें तो कोई कार्य असंभव नही:डॉ.पलक वर्मा

- Advertisement -

युथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी ने बैठक लेकर युवाओें में जोश भरा
कोरबा@M4S:आज जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा ने जिला युथ कांग्रेस की अहम बैठक ली और युवाओं में जोश भरते हुए अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि जब युवा किसी चीज के लिए ठान लें तो कोई कार्य असंभव नही है। उन्होंने कहा कि हमारा भारत युवा साथियों के दम पर आगे बढ़ रहा है और हमें इस बार छत्तीसगढ़ तथा केन्द्र में कांग्रेस की सत्ता लानी है, इसके लिए युवा अपनी पूरी उर्जा संगठन की मजबूती में लगाये और बूथ स्तर तक कांग्रेस की मजबूती के लिये काम करें। उन्होंने युथ जोड़ो-बूथ जोड़ो महाअभियान की समीक्षा की और जिला ईकाई को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया, ताकि हम बूथ स्तर पर पहले से भी मजबूत बन सकें और आगामी चुनावों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।


कार्यक्रम के प्रारंभ में झीरम घाटी में शहीद कांग्रेसियों के शहादत को नमन करते हुए सच्ची श्रद्धा अर्पित की गयी। इसके बाद प्रदेश प्रभारी द्वारा सभी युथ कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को युथ जोड़ो बूथ जोड़ो के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि बूथ लेबल में जाकर सभी मतदाताओं को कोरबा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं राजस्व मंत्री द्वारा जो भी ऐतिहासिक विकास कार्यो के साथ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों एवं योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए और सरकार बनाने के लिए अभी से जूट जायें।
बैठक को महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भी संबोधित किया और कहा कि जब हम बूथ स्तर पर मजबूत होंगे तो हमें चुनाव में कोई नही हरा सकता, इसलिए अधिक से अधिक यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो को 100 प्रतिशत सफल बनाएं। युथ कांग्रेस शहर के जिलाध्यक्ष राकेश पंकज ने युवाओं से आव्हान किया कि आज हमें एकजूट होकर संगठन को नई उचाई देने का समय आ गया है और हमें समय के साथ आगे बढ़ना है और प्रदेश में और जिलंे में कांग्रेस को हर सीट पर आगे ले जाना है। बैठक को सभापति श्यामसंुदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से दर्री कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, रोपा तिर्की, अरूण वर्मा, विवेक श्रीवास, अंकित श्रीवास्तव, प्राची दुबे, मधुरदास महंत, सहजाद आलम अंसारी, बृजभूषण प्रसाद, कमलेश गर्ग, अमित सिंह, सुनील निर्मलकर, सुजीत बर्मन, भुनेश्वर राज, कमलेश शर्मा, शशी अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, पार्षद अरूण वर्मा, रोपा तिर्की, तारकेश्वर मिश्रा, राजेश यादव, त्रिवेणी मिरी, भुनेश्वर दुबे, सत्येन्द्र ठाकुर, बजरंग अग्रवाल, कुलदीप सिंह, पंकज सिंह, ओम पटेल, रूपेश साहू, पवन विश्वकर्मा, सत्येन्द्र सिंह राजपूत, ओम पटेल, तारकेश्वर मिश्रा, भरत, शशीराज, राजेश यादव, कुलदीप सिंह राठौर, मोनू सिंह, पंकज साहू, सौरभ क्षत्रिय, संतदास महंत, आयुश श्रीवास, मिंटू, प्रियांशु त्रिपाठी, सुमेश भगत, देवराज, बजरंग अग्रवाल, विक्रम कुमार, सुनील, अभीनव, मनोज सिंह, सरफुद्दीन आलम, दिलीप यादव, अरूण यादव, अमीत चौहान, मार्शल, रोहन, अमन रोगडे, विशेष नरांगे, रूपेश साहू, दीपक श्रीवास, संदीप ठाकुर, विरेन्द्र प्रताप सारथी, अनील मांझी, पटरस तिग्गा, जेवेनिश बारा, बीनू तिर्की, प्रताप टंडन, विजय विश्वास, पी आशिष, संतोष कुमार पाठक, रजनीश कुमार शर्मा, समीर हुसैन, विवेक शुक्ला, युवराज चन्द्रा, चन्द्रप्रकाश जांगडे, लोकेश राठौर, राहूल वर्मा, विकाश यादव, अज्जू मेमन, सुनील नायर, संदीप मांझी, राहुल कुलदीप, निलेश दीवान, उज्जवल सिंह, सुरज सोनकर, मोहित पाण्डे, अंकित, लव राय, जगदीश सुंडी, ऋतिक कुमार दुबे, शिवा कश्यप, विधान साहू, हेम प्रकाश, आशीष राठौर, बसंत चौहान, अजय देवांगन, फैजन खान, तिलक कुमार नामदेव, बाबिल मिरी, दिनेश जायसवाल, अजीत कुमार, अरूण, निखिल चौहान, हरीशंकर, प्रेमसाय बंजारे, संतोष कुमार, आदित्य, केशव आदित्य, रूपेश पंकज गौतम, समीर, विक्की, आकाश, नागेश्वरी धीवर, त्रिवेणी सहित सैकड़ो की संख्या में युथ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ता आए युथ कांग्रेस में
अब राहुल गांधी के नेतृत्व को देश स्वीकारने लगा है। राहुल गांधी देश के एक ऐसे युवा नेता है जिन्होंने 5000 से भी अधिक किलोमीटर की पदयात्रा कर देश को जोड़ने का काम किया, वहीं कोरबा जिलें में कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा जिलें में कराये जा रहे ऐतिहासिक कामों और सामाजिक सरोकार से जुडे़ रचनात्मक कार्यो तथा एक सच्चे जनप्रतिनिधि की छवि से प्रभावित होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने डॉ. पलक वर्मा, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष  सपना चौहान एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद के समक्ष युथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। युथ कांग्रेस में आने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्तांओ एवं पदाधिकारियों में धनश्याम चौहान (पूर्व नगर मंत्री),निशांत सिंह (जिला सोशल मीडिया प्रमुख), सतीश साहू, (नगर सह मंत्री), राहुल राठौर (विद्यालय सह प्रमुख), राकेश यादव (एसएफडी प्रमुख), संदीप साहू, सागर चौहान, लोकेश राठौर, समीर हुसैन, चन्द्र प्रकाश, युवराज चन्द्रा, शशीकांत नेताम, राकेश, निहाल, अंकित राठौर, विवेक राठौर, राहुल राठौर, ईरफान, नरेन्द्र यादव, अंबर निषाद, निलेश दीवान, प्रेम साहू, शिव रात्रे, श्रीकांत स्वामी शामिल है।
गोकुल नगर गौठान का किया निरीक्षण
बैठक संपन्न होने के बाद यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. पलक वर्मा ने प्रदेश सरकार की महती योजना गोकुल नगर स्थित गौठान जाकर निरीक्षण किया और यहां कार्यरत महिला समूह की सदस्यों से हालचाल जाना और उनके सामने महिलाओं ने योजना की जमकर तारीफ की और कहां कि गौठान योजना से हम जैसे गरीब महिलाओं को रोजगार मिला और हमें आर्थिक संबल भी मिल रहा है।    डॉ. पलक वर्मा ने अन्य अतिथियों के साथ यहां कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!