NKH के डॉक्टर देंगे मरीजों को ऑनलाइन परामर्श, नहीं लेंगे चार्ज

- Advertisement -

कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने लिया फैसला
७ दिन के लिए हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा को बंद करने का लिया निर्णय

कोरबा@M4S:देश व प्रदेश के साथ-साथ कोरबा जिला में कोविड-19 के संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। संक्रमण पर रोक लगाने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। सात दिन के लिए ओपीडी सर्विस को बंद करने और रूटिन चेकऑप के लिए आने वाले मरीजों को निशुल्क ऑनलाइन परामर्श देने की घोषणा की है।
इस संबंध में एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस चंदानी ने बताया कि ओपीडी बंद रहने के दौरान भर्ती मरीजों की इलाज तो डॉक्टरों द्वारा किया जायेगा लेकिन जिनका इलाज रूटीनवेज में चल रहा था उनके लिए चिकित्सकों द्वारा फोन पर नि: शुल्क परामर्श की सुविधा दी जा रही है। आज 16 लोगों को फोन पर फ्री ओपीडी दी गई।
उन्होंने आगे बताया कि कोरोना संक्रमण काल में एनकेएच प्रबंधन ने बचाव के तमाम उपायों को अपनाया है। अस्पताल के सभी कर्मचारियों की कोरोना जाँच की जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि सातों दिन हॉस्पिटल को पूर्णत: सुबह और शाम सेनेटाइज़ किया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सकेगा। वहीं जितने भी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव आये हैं उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है, उन सभी लोगों का दोबारा टेस्ट कराकर ही अस्पताल में प्रवेश दिया जायेगा। प्रबंधन ने अपनी सेवायें कुछ दिनों के लिए बंद होने पर मरीजों से खेद व्याक्त किया है। 17 से 23 सितम्बर तक ओपीडी को बंद रखा गया है ताकि मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित रखा जा सके प्रबंधन ने ऑनलाइन कन्सल्टेंसी के लिए 2 नंबर जारी किये है जो सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक 9285508592, 8602599163 सुविधायें देंगे। उन्होंने आगे बताया कि एनकेएच द्वारा किसी अन्य स्थान पर कोविड अस्पताल बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासनिक तौर पर आवेदन की प्रक्रिया की गई है। यहाँ यह बताना अनिवार्य होगा की न्यू कोरबा हॉस्पिटल एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो अपने सभी कर्मचारियों का पूर्णरूप से कोरोना की जाँच कराया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!