NKH MED ZONE APP के फायदे अनेक, लांचिंग 6 मार्च को, 10 मार्च तक डॉउनलोड करने पर 15 प्रतिशत छूट

- Advertisement -

घर बैठे ले सकेंगे दवा से लेकर जांच, इमरजेंसी सर्विस और परामर्श का लाभ
कोरबा@M4S:स्वास्थ संबंधी अहम जरूरतों को पूरा करने के लिए एक काॅल की ही दूरी रह गई है। लोगों को एक काॅल पर दवाईयों की फ्री होम डिलीवरी की जा रही है। अब एनकेएच ग्रुप का मेडजोन ऐप कोरबा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव ला रहा है।
एनकेएच मेडजोन ऐप की लॉन्चिंग 6 मार्च रविवार को होने जा रही है। इस एक ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के साथ ही अनेक स्वास्थ्य संबंधी सेवा के फायदे लिए जा सकेंगे। एनकेएच मेडजोन ने नई पहल करते हुए ऑफर भी दिया है कि इस मेडजोन ऐप को 6 से 10 मार्च के मध्य डाउनलोड कर दवा व टेस्ट पर 15 प्रतिशत की छूट एक साल तक के लिए प्रदान की जाएगी। 15 प्रतिशत की यह छूट दवाईयों के अलावा पैथोलॉजी टेस्ट, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एक्स-रे, इको जांच आदि पर प्राप्त होगी। मेडजोन ऐप की लॉन्चिंग के साथ निहारिका मेडिकल स्टोर की ओपनिंग भी 6 मार्च को की जाएगी। एक ऐप संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का हल प्रदान करने वाला होगा। दवाईयों की होम डिलीवरी के साथ-साथ घर पहुंच जांच की सुविधा, एंबुलेंस सुविधा, 24 घण्टे आपातकालीन सेवा, ऑनलाइन चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श का भी लाभ इस मेडजोन ऐप के जरिए लिया जा सकेगा। निश्चित ही एनकेएच मेडजोन ऐप एक बहुआयामी और अनेक तरह से लाभकारी है।
मेडजोन मेडिकल स्टोर्स से लोग फ्री होम डिलीवरी का लाभ उठाकर पैसे व समय दोनों की बचत कर रहे हैं।
मेडजोन मेडिकल स्टोर की सेवा का लाभ और कोई भी परेशानी होने से टोल फ्री नंबर 18003096570 पर 24*7 संपर्क कर सकते हैं। एवं मोबाइल नंबर 7224809999 / 7223809999 पर संपर्क कर दवा संबंधी हर जरूरत की जानकारी ले सकते हैं। मेडिकल स्टोर में भरोसेमंद ब्रांड व सर्वोत्तम क्वालिटी की दवाइयां उपलब्ध हैं। सुपर स्पेशलिटी इलाज की सुविधा प्रदान कर रहे एनकेएच ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. एस चंदानी एवं डॉ. वंदना चंदानी डायरेक्टर एडीसी ने जिलेवासियों से इस लांचिंग होने जा रहे मेडजोन एप को डाउनलोड करने की अपील की है।

एनकेएच मेडजोन को कैसे करें फोन पर डाउनलोड*

सबसे पहले एनकेएच मेडजोन को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर( iOS) लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं । Android app link https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nkhMedzone
iOS app link https://apps.apple.com/us/app/nkh-medzone/id1601797291
या फिर वेबसाइट (www.nkhmedzone.com) का भी उपयोग कर सकते है। यदि किसी को मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने में परेशानी होती है तो वह दिए गए टोल-फ्री व फोन नंबर पर संपर्क कर डाउन लोड कर सकते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!