राज्यसभा सांसद संजय सिंह व एनकेएच ग्रुप डायरेक्टर डॉ चंदानी ने किया वितरित
कोरबा@M4S:न्यू कोरबा हॉस्पीटल (एनकेएच) मीडिया हेल्थ कार्ड का शुभारंभ मंगलवार को प्रेस क्लब तिलक भवन में किया गया। राज्यसभा सांसद एवं आप राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह व एनकेएच के ग्रुप डायरेक्टर डॉ एस. चंदानी ने इस दौरान पत्रकारों को कार्ड का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योजना की सराहना करते कहा कि इस तरह पत्रकारों को लाभ मिलने से उन्हें काफी सहूलियत होगी। एनकेएच के डायरेक्टर डॉ एस. चंदानी ने बताया कि न्यू कोरबा हॉस्पिटल रियायती दरों पर मरीजो का उपचार करने प्रतिबद्ध है। कोरबा प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों को उपचार के लिए रियायत की मांग की थी। हमने सहअस्तित्व मानव सेवा संस्था के माध्यम से पत्रकारों को रियायत देने का निर्णय लिया है। इसके तहत मीडिया हेल्थ कार्ड जारी किया गया है, इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को अस्पताल शुल्क में 25 ‘, लैब में 15 ‘ व दवाइयों में 10 ‘छूट प्रदान की जाएगी। तिलक भवन में आयोजित हुए कार्य्रकम में सर्वप्रथम प्रेमचंद जैन, रमेश पाल, श्रवण साहू, अब्दुल असलम, हरीश तिवारी, नवाब हुसैन, अविनाश प्रसाद, पंकच देवड़ा, सुजीत लहरे, रमेश वर्मा को प्रतीकात्मक रूप से कार्ड का वितरण किया गया है। गौरतलब है कि सह अस्तित्व मानव संस्थान के द्वारा स्वास्थ्य व समाज सेवा के क्षेत्र में कई अनुकरणीय कार्य किये जा रहे है। न्यू कोरबा हॉस्पिटल में ओल्ड एज हेल्थ कार्ड जारी कर दिव्यांग व बुजुर्गों को उपचार व दवाइयों में रियायत दी जा रही है। इसके अलावा अस्पताल की ओर से नि:शुल्क घर पहुंच दवाइयों के साथ नि:शुल्क ब्लड सैम्पल कलेक्शन किया जाता है। दवाइयों के होम डिलीवरी के साथ मरीज की मांग पर नि:शुल्क बीपी व शुगर की जांच भी की जाती है।