नई दिल्ली (एजेंसी): पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज होगी। इस बैठक में केजरीवाल ममता बनर्जी और भगवंत मान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं शामिल होंगे। बैठक की थीम विकसित भारत 2047 टीम इंडिया की भूमिका रखी गई है। नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की आज बैठक होने जा रही है। इस बैठक में विकसित भारत के रोडमैप को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। पीएम मोदी नीति आयोग के चेयरमैन होने के नाते इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इसे भी पढ़ें: AAJ KA RASHIFAL27MAY2023 राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन
दिल्ली के प्रगति मैदान में होगी नीति आयोग की बैठक
नीति आयोग की बैठक में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों को आमंत्रित किया गया है। यह बैठक प्रगति मैदान में आयोजित की जा रही है। बैठक की थीम ‘विकसित भारत @2047 टीम इंडिया की भूमिका’ रखी गई है।
इसे भी पढ़ें:एनकेएच में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी की सुविधा प्रारंभ, 27 को शुभारम्भ करेंगे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत