BORDER2 के कॉपीराइट विवाद पर Nidhi Dutta का आया रिएक्शन, भरत शाह को याद दिलाया 27 साल पुराना समझौता

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):साल 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का 27 साल बाद सीक्वल आने वाला है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और इसी बीच फिल्म को लेकर एक विवाद फिर से पनप गया है। दरअसल, फिल्म के फाइनेंसर और डिस्ट्रीब्यूटर भरत शाह ने ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स को पब्लिक नोटिस जारी किया। भरत शाह ने दावा किया है कि बॉर्डर के सारे राइट्स उनके और बीना भरत शाह के पास हैं।

भरत शाह ने 2014 में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और जेपी दत्ता पर बॉर्डर की कमाई का हिस्सा न देने का आरोप लगाया था। कॉपीराइट के दावे के बाद अब बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर और जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने भरत शाह के दावों पर रिएक्शन दिया है।

भरत शाह को निधि दत्ता का जवाब

जेपी दत्ता ने जूम के साथ बातचीत में कहा, “यह केस कोर्ट में विचाराधीन है। माननीय उच्च न्यायालय के पास सालों से सभी फैक्ट हैं और उन्होंने हमारे फेवर में केस को खारिज कर दिया है। एसोसिएशन द्वारा किए गए समझौते के मुताबिक, भरत शाह को सबसे पहले हमें अतिरिक्त भुगतान करना है, जो उन्होंने 27 सालों से नहीं किया है या आज तक फिल्म के किसी भी व्यवसाय का एक भी रिकॉर्ड नहीं दिया है।”

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!