NGT के नियमों की अनदेखी, काॅलोनी के बीच स्थित गार्डन में जला दिए सूखे पत्ते , घरों में भरा धुंआ

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा जिले में पर्यावरण प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है । प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नियम कानून भी बनाए गए हैं ,प्रदूषण नियंत्रण के प्रयास भी किए जा रहे हैं  , लेकिन प्रदूषण नियंत्रण के तमाम प्रयासों पर पानी फेरने वाले भी कम नहीं है । इसका एक उदाहरण सीएसईबी कोरबा पूर्व स्थित जूनियर क्लब के सामने गार्डन में नजर आया । आज शनिवार की शाम गार्डन के कर्मचारी द्वारा इकट्ठा किए सूखे पत्तों में आग लगा दी गई । जिससे कालोनी के आसपास घरों में धुंआ भर गया । जिससे लोगों को सांस लेने तक में तकलीफ होने लगी । गार्डन के कर्मचारी से जब कालोनी के कुछ लोगों ने शिकायत की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा ।उसके हावभाव से प्रतीत हो रहा था कि वह नशे में है ।इस तरह की लापरवाही आए दिन सामने आती रहती है लेकिन सीएसईबी के अफसरों को इससे कोई सरोकार नहीं रह गया है ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!