NEP 2020: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्यपालों का सम्मेलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):करीब तीन दशक के बाद आई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्यपालों का सम्मेलन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे के कारण आज  सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के राज्यपाल शिक्षा मंत्री, कुलपति तथा वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति की घोषणा की थी और तब से देश में नई शिक्षा नीति पर बहस चल रही है। यह नई शिक्षा नीति 34 साल के बाद आई है जबकि इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1986 में नई शिक्षा नीति घोषित की थी।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर इन दिनों देश भर में वेबिनार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और आभासी विचार गोष्ठियों के जरिए चर्चाएं चल रही हैं और देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षाविद इस पर विचार कर रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!