नीट यूजी का अंतिम परीक्षा परिणाम 14 जून को

- Advertisement -

कोरबा@M4S:एनटीए की ओर से नीट यूजी का अंतिम परीक्षा परिणाम 14 जून को होगा। इससे पहले आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की में मिली आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम परिणाम जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चैक कर सकेंगे। नीट यूजी कटऑफ 2024 से अधिक स्कोर करने वाले छात्र राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होंगे।
0000
मई जून में नहीं है विवाह मुहूर्त, जुलाई का करना पड़ेगा इंतजार
कोरबा। हर साल अप्रैल से लेकर जून तक ढेरों शादियां होती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। अप्रैल में आठ शुभ मुहूर्त के बाद शादी के लिए अगला मुहूर्त जुलाई महीने में है।
इसके बीच मई और जून में इस साल कोई भी शुभ मुहूर्त शादी का नहीं है। जुलाई में भी सिर्फ चार मुहूर्त है, उसके बाद फिर चार महीने ब्रेक लग जाएगा। 24 अप्रैल को शुक्र मेष राशि में प्रवेश कर चुका है। जहां पहले से ही सूर्य का गोचर हो रहा है और मेष राशि में प्रवेश करते ही शुक्र अस्त हो गया है।शुक्र 7 जुलाई तक अस्त रहेगा। 6 मई से गुरु ग्रह भी अस्त हो जाएगा, जो 2 जून को उदित होगा, वहीं शुक्र अस्त ही रहेगा। इस कारण मई व जून माह में एक भी लग्न नहीं है। इसके बाद सात जुलाई से लग्न शुरू होगा, जो 16 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। अगस्त सितंबर और अक्टूबर महीने में भी शादियां नहीं होगी। फिर 17 नवंबर में लग्न शुरू हो जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!