डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मेले के दौरान दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था 

- Advertisement -

 

बिलासपुर@M4S:प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व (दिनांक 30 मार्च से 06 अप्रैल, 2025 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव, स्पेशल ट्रेन एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है ।

उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 30 मार्च से 06 अप्रैल, 2025 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो इस प्रकार है :
01. 68742 / 68741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है ।
02. 68729/ 68730 रायपुर-डोंगरगढ-रायपुर मेमू पैसेजर को रेस्टोरैशन कर इस गाड़ी को गोंदिया तक विस्तार किया जा रहा है ।
03. 08709/08710 डोंगरगढ-दुर्ग-डोंगरगढ मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है ।
04. 08701/08702 दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है ।

05. दिनांक 30 मार्च से 06 अप्रैल, 2025 तक डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा इस प्रकार है:-

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!