कोरबा@M4S:नौतपा का आगाज गुरूवार से हो चुका है। पहले दिन ही भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा। उमस भरी गर्मी और चुभती धूप ने लोगों को हलाकान किए रखा। हालांकि ज्योतिष दृष्टिकोण से नौतपा में विशेष संयोग है, जो कई मायनों में महत्वपूर्ण है।
इस बार नौतपा की शुरुआत विशेष संयोग के साथ 25 मई से हो चुकी है। इस दिन से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। इसके कारण तपिश विशेष वाले इन 9 दिनों की शुरुआत गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी। ज्योतिषी गणना के अनुसार गुरुवार को पुष्य नक्षत्र के साथ अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग के संयोग में सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। सामान्य धारणा है कि नौतपा के इन 9 दिनों में सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं जिसके कारण तापमान में बढ़ोत्तरी होती है। साथ ही नौतपा जितना अधिक तपेगा उतनी ही बेहतर पैदावार आगामी फसलों से होने का संकेत मिलता है। फिलहाल नौतपा के शुभ संयोग के बीच धार्मिक कामकाज के साथ पूजा पाठ, साधना, सिद्धि के लिए साधना करना फलदायी माना गया है। मौसम विभाग के अनुसार स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है। इस कारण नौतपा के शुरुआत चार-पांच दिन तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं होगी। इस दौरान बादल छाने, बारिश होने और तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान में नौतपा की कोई अवधारणा या मान्यता नहीं है। शास्त्रों एवं ज्योतिषी शास्त्र के मुताबिक सामान्य तौर पर नौतपा 25 मई से शुरु होकर 2 जून को समाप्त होता है।
NAUTAPPA:नौतपा का आगाज, पहले दिन ही गर्मी ने छुड़ाए पसीने विशेष संयोग के साथ शुरू हुआ नौतपा कई मायनों में महत्वपूर्ण
- Advertisement -