कोरबा@M4S:कोरबा के निहारिका क्षेत्र में स्थित आदिवासी भवन में दिनांक 17/08/2024 को राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत एवं सहयोगी संगठनों में मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा ,राष्ट्रीय तेली समाज,यादव एकता मंच के तत्वावधान में भारत राष्ट्र नवनिर्माण अभियान के अंतर्गत संविधान सुरक्षा सत्संग बैठक का आयोजन संयुक्त मोर्चा भारत के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल ऋषिकर भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यादव एकता मंच के संरक्षक मनहरण यादव,केंद्रीय संयोजक राजा यादव,संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय सचिव अजय कुमार,केंद्रीय प्रतिनिधि अहमद खान,छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय केवट मांझी,तेली ओ बी सी समाज के केंद्रीय सचिव क्रांति कुमार साव,ब्राह्मण समाज से केंद्रीय प्रतिनिधि दुर्गेश पांडे,कुर्मी समाज से केंद्रीय प्रतिनिधि महेंद्र कौशिक,मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश प्रतिनिधि प्यारेदास महंत, फुलमत महंत, बरत दास महंत,बौद्ध समाज के संभागीय सचिव भीमराव श्यामकुवर एवं सतनामी समाज के प्रदेश सचिव राकेश कुर्रे मुख्य रूप से अपने वक्तव्य किए।सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने अन्य पिछड़े वर्गों सहित सभी जाति वर्गों की जनगणना कर उनकी जनसंख्या अनुसार आरक्षण हिस्सेदारी दिलाने,जरूरतमंद बेरोजगारों को सरकारी रोजगार दिलाने,आम जनता को बुनियादी सुविधाओं की गारंटी कानून बनाने,किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी कर किसानों मजदूरों की कर्ज माफी करने,महिलाओ के साथ ही सभी कमजोर वर्गों की सुरक्षा और सम्मान से जीवन बिताने ,बालको में स्टारलाईट,वेदांता के 51% शेयर को जप्त कर पुनः कंपनी का राष्ट्रीयकरण करने जनांदोलन करने, संवैधानिक आरक्षण के कानून से भर्तियां करने, संविधान की सुरक्षा और सम्मान के लिए व्यापक कार्य करने का संकल्प पारित किया गया।।मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल ऋषिकर भारती ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बहुजन समाज के भ्रष्ट नेताओं को ई डी,सी बी आई,आई टी से डराकर या लालच देकर प्रधान मंत्री,राष्ट्रपति,मुख्य मंत्री जैसे बड़े पद देकर उनके विशाल समाज का जल,जमीन ,जंगल और जुरू ,बेटियों की इज्जत आजादी को लूटकर गुलाम और लाचार बनाया जा रहा है। ना केवल बहुजन समाज बल्कि अब सर्व समाज भी अब इनकी चालबाजियों को समझ चुका है।यही कारण है कि उन्होंने भाजपा के 400 पार वाले सांसद चुनाव 2024 वाले नारे को खत्म करने के लिए कुछ प्रयाश करना शुरू कर दिया है।उनके तरफ से दिया गया नारा कमल का फूल हमारी भूल पर सावधान होने से भाजपा की आधी चड्डी खसक चुकी है।भाजपा का यह नारा “हम राम को लाए हैं” सवर्ण समाज के लोगों को यहां तक चार ब्राह्मण शंकराचारयों को भी बिल्कूल पसंद नहीं आया और मोदी के राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा उद्घाटन कार्यक्रम का अंतरिक और खुलकर भी बहिष्कार कर दिए थे। जिसका बेहद चौकाने वाला परिणाम अयोध्या फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से आया कि समाजवादी पार्टी का एक अनुसूचित जाति के सांसद प्रत्याशी ने भाजपा के सामान्य जाति के प्रत्याशी को हरा दिया।भाजपा के भ्रष्ट नेता जिस तरह धन और सत्ता के हवस में भारत राष्ट्रवाद ,लोकतंत्र और मानवता का गला घोटने पर आमादा हो चुके हैं इससे देश भर में अराजकता,हिंसा,नफरत और दुराचार की सड़ांध सर्व समाज में फैल रही है जिसका अविलंब इलाज राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत ने खोज लिया है।बस हमको अपने अंदर की नालायकी और बुराइयों को खत्म करके सच्चे देशभक्त होने और शासक बनने की प्रतिस्पर्धा में जीतकर निकलने का प्रयास में लग जाएं। हम पिछले 40 वर्षों से बामसेफ,डी एस फोर और बी एस पी के साथ कई संगठनों और पिछले 26/11/ को इतिहास की कड़ी में पहली बार संसद भवन की सड़क जंतर मंतर नई दिल्ली में संविधान के सम्मान और सुरक्षा के साथ आम जनता की भलाई हेतु 40 सूत्रीय मुद्दों पर राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।हमारे काम का प्रारंभिक रिजल्ट यह आ चुका है कि अब राहुल गांधी,अखिलेश यादव जैसे विपक्षी नेताओं की इंडिया गठबंधन और खुद सत्ताधारी एन डी ए के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक को हमने भारत के संविधान को माथे पर रखकर नमन करने मजबूर कर दिया।अब हमारा अंतिम लक्ष भारत देश की सर्व सत्ता पर मानवतावादी संविधान वादी ,समाजवादी और सच्चे देश भक्तों को भारत की सत्ता पर काबिज कर भारत देश को विश्व की निर्णायक शक्ति बनना होगा ।