मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में 2389 लोगों की हुई जांच, टीबी जागरूकता के लिए किया जा रहा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बिलासपुर@M4S:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के 100 दिवसीय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में एसईसीएल भी बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रहा है। एसईसीएल द्वारा मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में निक्षय शिविर का आयोजन कर एसईसीएल कर्मियों एवं आमजनों की निशुल्क टीबी जांच की जा रही है।
अब तक 48 निक्षय शिविरों में 2389 लोगों की हुई जांच
एसईसीएल द्वारा कंपनी के मुख्यालय बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों जैसे कोरबा, रायगढ़, कोरिया, सुरजपुर आदि में स्थित अपने संचालन क्षेत्रों में अब तक लगभग 48 निक्षय शिविर आयोजित कर 2,389 लोगों की निशुल्क टीबी जांच की गई है।
लोगों को टीबी के प्रति जागरुक बनाने के लिए किया जा रहा है विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
टीबी जांच के साथ-साथ एसईसीएल द्वारा लोगों को टीबी के प्रति जागरूक बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कार्यस्थलों पर लोगों को निक्षय शपथ दिलाना, धार्मिक स्थलों जैसे मंदिरों, गिरिजाघरों आदि में जागरूकता शिविरों का आयोजन करना, लघु फिल्म एवं बैनर-पोस्टर आदि के माध्यम से एसईसीएल कार्यालयों/खदानों के आसपास निवासरत आमजनों को जागरूक करना, स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को जागरूक करना आदि शामिल हैं।
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी): टीबी मुक्त भारत का विजन
यह 100-दिवसीय अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तत्वावधान में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के व्यापक ढांचे का अंग है, जो टीबी उन्मूलन के लिए नैशनल स्ट्राटेजिक प्लान (एनएसपी) 2017-2025 का अंग है। एनएसपी टीबी के मामलों में कमी लाने, निदान और उपचार की क्षमताओं को बेहतर बनाने और इस रोग के सामाजिक-आर्थिक प्रभावों को दूर करने पर केंद्रित है।
यह महत्वाकांक्षी पहल 2018 के टीबी उन्मूलन शिखर सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धारित विजन को प्रतिबिम्बित करती है, जिसमें उन्होंने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का आह्वान किया था।