कोरबा@M4S:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक, प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक, प्राचार्य संरक्षक चंद्राणी सोम के निर्देश पर कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार बंजारे ब्याख्याता जीवविज्ञान के मार्गदर्शन विशेष सहयोगी शिक्षक भागीरथी श्रीवास ब्याख्याता स्काउड प्रभारी, मुरारीलाल धीवर एवं स्वंय सेवकों ने एड्स दिवस पर ग्राम पंचायत चैतमा में मानव श्रृंखला, रैली निकालकर कर जागरूकता का संदेश,चित्रकला, नारा लेखन, दीवारों में नारा लेखन के साथ एड्स जागरूकता का संदेश दिया। वीरेंद्र कुमार बंजारे ब्याख्याता जीवविज्ञान ने बताया कि
एचआईवी एक वायरस है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है। अनुपचारित एचआईवी सीडी4 कोशिकाओं को प्रभावित करता है और उन्हें मार देता है, जो एक प्रकार की प्रतिरक्षा कोशिका है जिसे टी कोशिका कहा जाता है।
एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है।
एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। एड्स का पूर्ण रूप से उपचार अभी तक संभव नहीं हो सका है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में एड्स की पहचान संभावित लक्षणों के दिखने के पश्चात ही हो पाती है। अगर कोई व्यक्ति वायरस के संपर्क में आता है तो उसे एचआईवी हो सकता है। ड्रग्स के इंजेक्शन के लिए सुई साझा करना एचआईवी फैलने के सबसे आम तरीके हैं। वे लोग जो स्वयं को समलैंगिक, उभयलिंगी तथा पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष को हो सकता है एडस का लक्षण बुखार
ठंड लगना
गले में खरास
मांसपेशियों में दर्द
शरीर पर चकत्ते होना
रात को पसीना आना
थकान होना
ज्वाइंट पेन होता हैं। दीपा, ज्योति देवांगन, सुष्मिता, तमन्ना, संध्या, ज्योति,रोशनी, हिमानी इत्यादि ने सहभागिता निभाई।