NATIONAL PET DAY2023: इन सितारों ने अपने ‘प्यारों’ पर लुटाया जी भरकर दुलार, ये बेजुबान बने जीवन का अटूट हिस्सा

- Advertisement -

मुंबई(एजेंसी):हर साल 11 अप्रैल को ‘नेशनल पेट्स डे’ यानी ‘राष्ट्रीय पालतू दिवस’ मनाया जाता है। बॉलीवुड के कई सितारे पशु प्रेमी हैं। इसमें से कुछ पालतू जानवरों को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं, तो कुछ उसे अपने परिवार का एक हिस्सा मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि घर में जानवरों की मौजूदगी दिल और दिमाग को सुकून देने का काम करती है। टीवी सितारे इन पालतू जानवरों के बारे में क्या सोचते हैं,आइए जानते हैं

फैंटेसी फिक्शन शो ‘बेकाबू’ में बेला की भूमिका निभा रही ईशा सिंह ने चार बिल्लियां पाल रखी हैं। वह कहती हैं, ‘जब तक मैंने बिल्लियां नहीं पाली थी, मुझे लग रहा था कि मैं एक डॉग पर्सन हूं, लेकिन जब से मैंने बिल्लियां  पाली हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने मेरा दिल चुरा लिया और मुझे सिखाया कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती, एक बिल्ली हमेशा दूसरी बिल्ली की ओर ले जाती है। इस तरह मेरे पास अब एक पूर्ण बिल्ली परिवार है। मेरी बिल्लियां  बहुत कोमल हैं और वे उन लोगों को नहीं मारती हैं, जो उन्हें पकड़ते हैं। उनमें कुत्ते जैसे गुण होते हैं। मैंने बिल्लियों के गिन्नी, सिम्बा ,गुच्ची और प्रादा नाम रखे हुए हैं। सिम्बा अक्सर बाहर जाना और नए लोगों से मिलना पसंद करती है और प्रादा बहुत भावुक है। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि बिल्लियों  सिर्फ पालतू जानवर हैं, बल्कि वे मेरे परिवार का एक हिस्सा हैं।’

धारावाहिक  ‘परिणीति’ में परिणीति की भूमिका निभा रही आंचल साहू अपनी बिल्ली को बाघ मानती हैं और उसका नाम उन्होंने टाइगर रखा है। वह कहती हैं, ‘बिल्ली को पालतू जानवर के रूप में रखना मेरे  घर में एक छोटे बाघ के होने जैसा है और मैंने इसका नाम  ‘टाइगर’ रखा है। यह नन्ही सी जान मेरे जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आई है। मैं उस आनंद और उत्साह का वर्णन नहीं कर सकती, जो मुझे हर बार उसके साथ होने पर महसूस होता है। उनके पास होने से मेरा हर दिन खास बन जाता है।  ऐसा लगता है कि जैसे उसके पास कोई जादुई शक्ति है जो मुझमें सर्वश्रेष्ठ को बाहर लाती है। मुझे सच में विश्वास है कि वह ब्रह्मांड से एक उपहार है, मेरे दिनों को रोशन करने के लिए एक नन्ही परी भेजी गई। वह याद दिलाता है कि जीवन कीमती है और पूरी तरह से जीने लायक है। उसके साथ बिताया हर पल हंसी, आलिंगन और बिना शर्त प्यार से भरा होता है। जब तक वह मेरे साथ है, मैं कभी अकेला या दुखी महसूस नहीं करूंगी।’

अभिनेता शालीन भनोट का मानना है कि हर किसी को पालतू जानवर पालना चाहिए। वह कहते अपने पालतू कुत्ते स्वैग के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘लॉकडाउन के दौरान किसी ने घाटकोपर में कहीं स्वैग को छोड़ दिया था और 20 दिनों के बाद मुझे उसके बारे में पता चला। तभी मैंने उसे अपनाने का फैसला किया। जब से हमने उसे अपनाया है, तब से वह मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है और मेरे माता-पिता के बाद मेरा सबसे बड़ा सहारा रहा है। यदि आप अपने जीवन में एक प्यारे दोस्त लाने की सोच रहे हैं, तो एक पालतू जानवर को अपनाने पर विचार करें। यह एक जरूरतमंद जानवर को एक प्यार भरा घर प्रदान करने का एक शानदार तरीका है। मेरा चार पैर वाला सितारा मेरा परिवार है।’

धारावाहिक ‘तेरे इश्क में घायल’ में ईशा की भूमिका रही  रीम समीर शेख कहती हैं, ‘बिल्ली को पालतू जानवर के रूप में रखने में कुछ जादुई है। वे प्यारे सुरुचिपूर्ण और कभी-कभी थोड़े शरारती होते हैं। वे अत्यधिक वफादार, सुरक्षात्मक और प्यार करने वाले भी हैं। हमारी बिल्लियां दहाड़ने में सक्षम नहीं हो सकती हैं, लेकिन वे निश्चित रूप से हमारा ध्यान और स्नेह प्राप्त कर सकती हैं। ऐसा ही एक ध्यान आकर्षित करने वाला मेरा ‘रोमियो’ है, और मैं उसे अपने जीवन में रखने के लिए अधिक आभारी नहीं हो सकती। मुझे आज भी वह दिन याद है, जब मैं रोमियो को  लेकर पहली बार घर पर आई थी, तो मेरी मां  शुरू में उससे खुश नहीं थी, इस लिए उसको शूटिंग पर अपने साथ लेकर आती थी। लेकिन अब मेरी मां  मुझसे ज्यादा उसे प्यार करती है। मुझे उसे  ‘तेरे इश्क में घायल’ के सेट पर लाना अच्छा लगता है। वह मेरे अस्तित्व में रहकर ही मेरे जीवन को पूर्ण और अद्भुत बना देती है।’

पालतू कुत्ते का मालिक होना जीवन के दिव्य अनुभवों में से एक है, ऐसा मानना है धारावाहिक ‘परिणीति’ में नीति की भूमिका निभा रही तन्वी डोगरा का। वह कहती हैं, ‘कुत्ते को आदमी का सबसे अच्छा दोस्त कहने की एक वजह यह है कि  वे वफादार, सुरक्षात्मक और हमें देखकर हमेशा बहुत खुश होते हैं। एक पालतू कुत्ते का मालिक होना सबसे पुरस्कृत अनुभवों में से एक है। उनका अपने मालिकों के प्रति अटूट प्रेम है और वे हमारे जीवन में अपार आनंद लाते हैं।  मैंने अपने पालतू कुत्ते का नाम ऑस्कर रखा है। वह  मेरा निरंतर साथी और मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। वह हमेशा मुझे खुश करने और मुझे प्यार का एहसास कराने के लिए मौजूद हैं। चाहे हम उसे टहलाने  के लिए ले जा रहे हो, उसके साथ सोफे पर आलिंगन कर रहे हों, या यार्ड में लाने के लिए खेल रहे हों, मेरा प्यारा साथी हमेशा हमें अंतहीन आनंद देता है।’

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!