कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम युवाओं का प्रदर्शन रजगामार में। शहीदों को श्रद्धांजलि देकर आतंकवाद सहित पाकिस्तान का किया पुतला दहन

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा किया गया कायराना हरकत से शहीद हुए भारतीय नागरिकों को यूथ मुस्लिम कमेटी रजगामार ने मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी, पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला जला कर हिन्दुस्तानी एकता का पैगाम दिया।

कार्यक्रम में मुस्लिम युवाओं के साथ क्षेत्र के हिन्दू समाज के युवाओं ने भी हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होकर हुए अपने वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। जनपद सदस्य जनाब दिनेश कुर्रे सहित पूर्व विधायक प्रतिनिधि जनाब जयकिशन पटेल ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर पाकिस्तानी आतंकियों के इस कायराना हरकत का विरोध किया एवं हिंदुस्तान को पाकिस्तानी साजिशों के विरुद्ध एकजुट बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मरकजी सीरत कमेटी कोरबा के अध्यक्ष एवं यूथ मुस्लिम कमेटी जिला कोरबा के संस्थापक सदस्य मिर्ज़ा आसिफ बेग, यूथ मुस्लिम कमेटी रजगामार के अध्यक्ष मो सलमान कुरैशी, जनपद सदस्य दिनेश कुर्रे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल सहित विभिन्न समाज के सैंकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!