पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में कोरबा के टी.पी नगर में यूथ मुस्लिम कमेटी के नेतृत्व में एक मौन जुलूस व कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। शाम 6:00 बजे टी.पी नगर मस्जिद से बड़ी संख्या में समाज के लोग हाथों में मोमबत्तियाँ लिए टी.पी नगर चौक तक शांतिपूर्ण जुलूस के रूप में निकले। इस कार्यक्रम में सुन्नी मुस्लिम जमात, मेमन जमात, मरकज़ी सीरत कमेटी, इत्तेहाद कमेटी, मरकज़ी ईदगाह क़ब्रिस्तान कमेटी, यंग मेमन कमेटी सहित शहर की सभी मस्जिदों की कमेटियों के पदाधिकारीगण, समाजसेवी व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने की शपथ ली। मौन जुलूस के बाद टी.पी नगर चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से माँग की कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद की जड़ें पूरी तरह से समाप्त की जाएं, ताकि देश में शांति और सौहार्द बना रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की सरज़मीं पर आतंक की कोई जगह नहीं है। जम्मू-कश्मीर में हमारे देशवासियों पर इस प्रकार के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सरकार को चाहिए कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेनकाब किया जाए। कार्यक्रम के समापन पर आतंकी हमले में शहीदों की आत्मा की शांति और देश की खुशहाली के लिए दुआ की गई। समाज के वरिष्ठजनों ने इस एकजुटता को समाज के बीच सौहार्द और अमन-चैन के प्रतीक के रूप में बताया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!