MURDER:चार  साल पहले लापता युवती का मामला सुलझा, प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने ही गला घोंटकर की हत्या, 4 साल बाद मिला युवती का नरकंकाल

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा में चार साल पहले लापता युवती के अनसुलझे मामले को लेमरू थाना पुलिस ने सुलझा लिया है,चार साल बाद ही सही लेकिन पुलिस ने यह पता लगा लिया की युवती की हत्या कर उसकी लाश को जंगल में छिपा दिया गया था और ये हत्या किसी और ने नहीं युवती के प्रेमी ने ही किया। प्रेम प्रसंग में जब युवती गर्भवती हो गई तो इस बात को छिपाने की नियत से प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंटकर पहले उसे मारा फिर उसके लाश को लेमरू के  घने जंगलों के खाई में फेंक दिया।घटनाक्रम के अनुसार  11 जनवरी 2021 को लेमरू थाना क्षेत्र के ग्राम केउबहार  निवासी कुमारी एम्मा ने अपनी छोटी बहन कुमारी असीमा बड़ा के लापता होने की एक लिखित आवेदन की जिसमे बताया गया की 10 अक्टूबर 2020 को कोरबा काम करने जाने के नाम से उसकी बहन घर से निकली थी उसके बाद वो घर वापस नहीं आई है।


युवती की तलाश के लिए एस पी ने  एक विशेष टीम बनाया गया जिसमें लेमरू थाना और साइबर सेल टीम को गुम इंसान कुमारी असीमा बड़ा की पतासाजी में लगाया गया था। संयुक्त टीम द्वारा गुम इंसान के सभी पहलुओं को बारीकी से अध्ययन किया गया सभी गवाहों से पूछताछ भी किया गया। इस बीच पूछताछ में एक नई बात खुल के बाहर आई कि कुमारी असीमा बड़ा गुमशुदगी के समय दो माह की गर्भवती थी, उसका प्रेमी अनसेलम लकड़ा गर्भ चेक कराने के लिये उसे कम्पाउंडर के पास लेकर गया था। पुलिस को यह बात भी पता चली की गर्भवती होना पता चलने पर अनसेलम लकड़ा ने युवती को गर्भपात कराने का दवा भी लिया था।

इसी आधार पर पुलिस ने  प्रेमी अनसेलम लकड़ा को बयान के लिए बुलाया गया। लेकिन पूछताछ करने पर उसने पहले तो पुलिस टीम को गुमराह करने की कोशिश की बाद में टीम के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने और  सभी पहलू को उसके सामने रखने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी प्रेमी के अनुसार उसने  चार  साल पहले  ही असीमा बड़ा को रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर उसके लाश को छिपाने के नियत से घाटी  घने जंगलो के खाई में फेंक दिया था। कबूलनामा के बाद संदेही के निशादेही पर घटना स्थल टोपरघाट के जंगल लेंमरू श्यांग रोड में गुम इंसान असीमा बड़ा के लाश के अवशेष कपाल कंकाल  उसके शरीर की 5 अन्य अस्थियां बरामद की गई साथ हीं घटनास्थल पर ही मृतिका के कपड़े बाल पायल वगैरह भी मिला जिनके आधार पर मृतिका की पहचान असीमा बड़ा के रूप में हुई है।

आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर सभी  साक्ष्य बरामद कर ज़ब्त किया गया,मामले में लेंमरू थाना मे मर्ग  कायम कर हत्या के आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल  भेजा दिया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!