MURDER:मासूम बच्ची सहित पहाड़ी कोरवा परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा के लेमरू थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के मासूम बच्ची सहित पहाड़ी कोरवा परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, पुलिस ने जंगल से बरामद की लाश,मृतकों में पिता पुत्री और चार साल की नातिन शामिल है, तीनो के शव को पुलिस ने गांव से लगे जंगल में बरामद किया है,घटना लेमरू थाना क्षेत्र के देवहरी निवासी 45 वर्षीय धरमू,उसकी बेटी तीजमति,और चार साल की नातिन सतमति की गढ़ के जंगल में हत्या कर दी गई,तीनो शुक्रवार से लापता थे,परिजनों ने उसकी तलाश कर रहे थे,मंगलवार को गढ़ उपरोड़ा के जंगल में धरमू का शव मिला,ग्रामीणों की इसकी सूचना लेमरू पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस की जांच के दौरान सतमति का शव बरामद हुआ,वही तीजमति बेहद गंभीर हालत में मिली,जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई,बताया जा रहा है की धरमू पहाड़ी कोरवा अपनी पत्नी और बच्चो के साथ संतराम यादव के यहाँ करीब एक साल से मवेशी चराने का काम करता था,संतराम यादव ने शुक्रवार को काम नहीं होने की बात कहकर उन्हें गांव जानेके लिए कह दिया,इस पर धरमू अपनी पत्नी,बेटी और नातिन के साथ पैदल गांव लौट रहा था,रस्ते में संतराम यादव बाइक लेकर अपने कुछ साथियो के साथ उनके पास पंहुचा और उन्हें घर तक छोड़ने की बात कही,संतराम यादव की बाइक में धरमू अपनी बेटी तीजमति और नातिन सतमति के साथ बैठ गया ,वही एक अन्य बाइक पर उसकी पत्नी और अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर बैठ गई,कुछ देर में बच्चे के सतह धरमू की पत्नी गांव पहुंच गई,लेकिन धरमू और दोनों बच्चे नहीं पहुंचे,परिजन तीनो की खोज बिन कर रहे थे, चार दिन कुछ पता नहीं चला तो तीनो की गुमशुदगी की सूचना लेमरू थाना को दी,पुलिस ने जांच शुरु की तो जंगल में लाहू लुहान हालत में धरमू की लाश मिली,पुलिस न संतराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जंगल में दोनों बच्चे के होने की बात कही,इधर लेमरू पुलिस मुख्य आरोपी संतराम यादव सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है,संतराम यादव अपने साथी उमाशंकर यादव,अनिल सारथी,अब्दुल जब्बार,परदेशी दास और अनंत के साथ मिलकर हत्त्या की वही परदेशी दास और अनंत दास फरार है,हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!