कोरबा@M4S:कोरबा-जिले में खूनी संघर्ष का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों कुसमुंडा क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी जबकि दो युवक अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि बालको क्षेत्र में खूनी संघर्ष हुआ है, जिसमें पीट-पीटकर एक वृद्ध की हत्या कर दी गई, वहीं महिला सहित दो अन्य घायल हो गए हैं। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत दैहानपारा में बृजराम यादव निवासरत था, उसके पड़ोस में रहने वाले दशरथ यादव के साथ उसका पुराना जमीन विवाद चला आ रहा था। दोनों परिवारों के बीच अक्सर छिटपुट मारपीट हुआ करती थी। बीती रात कल फिर दोनों परिवार आमने-सामने आ गए। विवाद इतना गहराया कि दशरथ यादव के साथ ही कुछ अन्य ने बृजराम की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में बृजराम को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराय गया जहां उसकी मौत हो गई। इसके अलावा मारपीट में महिला व एक पुरूष घायल हो गए हैं। जिला पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी खूनी संघर्ष के मामलों ने पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।
MURDER:बालकोनगर क्षेत्र में हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत
- Advertisement -