नई दिल्ली(एजेंसी): MP Board 12th Result 2020 date and time : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE) ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करने की डेट और समय की घोषणा कर दी है। यह रिजल्ट अब 27 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे जारी किए जाएंगे। काफी समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए यह बड़ी राहत वाली खबर है। आपको बता दे कि एमपी बोर्ड ने पहले 12वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी करने की योजना बनाई थी लेकिन किसी कारण से यह रिजल्ट इस अभी तक घोषित नहीं हो सका था। अब रिजल्ट सोमवार, 27 जुलाई 2020 को 03:00PM पर जारी किए जाएंगे।
आपको बता दें कि एमपी बोर्ड के पिछले 30 वर्षों के इतिहास में पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग जारी हो रहे हैं। इससे पहले हमेशा एक साथ जारी होते रहे हैं। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बाद 10वीं के दो पेपर स्थगित कर दिए गए थे जिन्हें बाद में रद्द कर दिया गया था। लेकिन 12वीं के स्थगित हुए पेपर 9 जून से 16 जून के बीच कराए गए। इस वजह से 12वीं की करीब 20 लाख उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के कार्य में समय लगा और एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 10वीं के रिजल्ट के बाद जारी किया जा रहा है। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 (mp board 12th result 2019) पिछले साल 15 मई को जारी कर दिया गया था। लेकिन कोरोना के कारण इस साल देरी हुई है।
एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in इसके लिए आपको नीचे दिए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल फोन पर अलर्ट भेजेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी।
कोरोना वायरस महामारी लॉकडाउन के कारण 10वीं कुछ पेपर रद्द करने पड़ थे। वहीं 12वीं की कुछ परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक आयोजित कराई गईं। इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। कोरोना काल की वजह से 10वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित कराईं गई थीं। एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं। 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।