नई दिल्ली(एजेंसी):मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPSSE) भोपाल की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणम कल दोपहर 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइटों mpbse.nic.in
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 11.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। आपको बता दें कि कि 10वीं के शेष दो पेपर रद्द कर दिए गए थे। इन विषयों के मार्क्स पहले हो चुकी परीक्षाओंं के आधार पर दिए जाएंगे। यानी रिजल्ट उन पेपरों के आधार पर तैयार होगा जो हो चुके हैं। कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कुछ दिनों पहले पूरा हो चुका था। इससे पहले मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से कहा गया था कि नतीजे जून अंत तक जारी किया जाएगा। लेकिन बाद में बताया गया कि 10वीं के नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।