- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी): राजस्थान के फलोदी में एक नाबालिग ने अपनी ही मां पर दुष्कर्म करवाने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि मना करने वह उसकी मां उसे जान से मारने की धमकी देती थी। पीड़िता की शिकायत पर अब मामला दर्ज कर लिया गया है।पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसकी मां अपने प्रेमी से उसका रेप करवाती है। यह सिलसिला पिछले 2 महीने से चल रहा था। अब पुलिस ने नाबालिग की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
खेत में काम करती है महिला
पीड़िता की मां पिछले कई साल से कृषि हिस्सेदारी का काम करती है। इस दौरान वह नाबालिग को भी अपने साथ रखती थी। यहीं वह अपने प्रेमी से अपनी ही बेटी का रेप करवाती थी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देती थी।21 जनवरी की शाम पीड़िता अपने घर से भाग निकली। यहां वह एक राहगीर से मिली और उसे पूरी कहानी बयां की। राहगीर ने ही पुलिस को फोन कर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और पीड़िता को अपने साथ थाने ले आई।
मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज
- अगले दिन बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज किया गया। पीड़िता ने बताया कि पिछले 2 महीने से आरोपी उसके साथ गलत काम कर रहा था और यह सब कुछ उसकी मां के कहने पर हो रहा था।
- पीड़िता ने कहा कि वह पढ़ना चाहती है, लेकिन उसकी जिंदगी नर्क बन गई है। उसने कहा कि मां और उसका प्रेमी उसे जबरन शराब पिलाते हैं और फिर आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता है।
पहले नहीं हुई थी कार्रवाई
पीड़िता ने यह भी कहा कि उसने इसके पहले भी मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। परेशान होकर वह घर से भाग निकली।
वहीं भोजसर थाने के पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक राहगीर से रात 11 बजे सूचना मिली थी कि कोई लड़की अपनी मां और एक व्यक्ति से परेशान है। अनहोनी की आशंका पर टीम ने मौके पर पहुंचकर उससे बात की और फिर थाने ले आई।