कारेबा@M4S:भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनटीपीसी कोरबा द्वारा 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख बी रामचंद्र राव ने 1 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा के अवसर पर शपथ ली।
पखवाड़े के दौरान 2 अक्टूबर को एनटीपीसी कोरबा ने एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप में प्रभात फेरी का आयोजन किया और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि भी दी। प्रभात फेरी के लिए एनटीपीसी कोरबा ने एकजुट होकर एक घंटे तक सहयोग किया। प्रभात फेरी का नेतृत्व बीआर राव, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने किया। इस अवसर पर, मधु एस., महाप्रबंधक (ओ एंड एम), सोमनाथ भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (संचालन), मनीष वी. साठे, महाप्रबंधक (ऐश डाइक), प्रभात राम, अपर महाप्रबंधक (एचआर) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के सदस्य, एनटीपीसी कोरबा टीम उपस्थित रही। इसी क्रम में एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप के प्रगति क्लब में महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वच्छता को जो महत्व दिया, उससे जनता को स्वच्छता के लिए प्रेरणा मिली। हर कोई चाहता है कि उनके विचार आज की दुनिया में हर इंसान को एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने में सक्षम बनाएं और उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारे मार्ग को रोशन करती रहें। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी कोरबा में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार का एक स्वच्छ भारत मिशन है जो भारत को स्वच्छ बनाने का समर्थन करता है। यह अभियान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था और महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण का सम्मान करने के लिए 2 अक्टूबर 2014 को लॉन्च किया गया था।
एनटीपीसी में निकाली गई प्रभातफेरी, बापू को दी गई श्रद्धांजलि
![09](https://media4support.com/wp-content/uploads/2023/10/09-696x398.jpg)
- Advertisement -