MANSOON EFFECT:मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया गुंजन नाला का रपटा  बह गई अस्थाई सडक़, दर्जनों गांव का संपर्क टूटा

- Advertisement -

कोरबा@M4S:मानसून की पहली बारिश ने ही जिले को तरबतर कर दिया है। नदी नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मानो जैसे सावन की झड़ी लग गई हो। बारिश से कच्चे पक्के रास्ते प्रभावित हो रहे हैं।पिछले 48 घण्टों से से हो रही तेज बारिश के कारण कोरबा-बिलासपुर जिले को जोडऩे वाली पाली -पोंडी के गुंजन नाला का रपटा (अस्थाई सडक़) का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बह गया है । जिससे दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है। इन्हें 25 किलोमीटर का अतिरिक्त फासला तय करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:KING COBRA:किंग कोबरा के रहवास क्षेत्र पर मंडराया खतरा कोल ब्लाक नीलामी की प्रस्तावित सूची में रहवास क्षेत्र
जिले के पाली विकासखण्ड के पाली पोंडी मार्ग में केराझरिया में गुंजन नाला है । जो कोरबा एवं बिलासपुर जिले को जोड़ता है। इस नाला पर स्थित ब्रिटिश कालीन पुल कुछ वर्ष पहले तेज बारिश में बह गया था। जिसकी जगह नए पुल तैयार किया जा रहा है। फिलहाल अस्थाई सडक़(रपटा)के माध्यम से मार्ग पर आवागमन हो रहा था। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से यह अस्थाई सडक़ का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार शाम 6 बजे बह गया। जिसकी वजह से केराझरिया,पोंडी ,फुलवारी मार्ग से रतनपुर,बिलासपुर तक आवागमन टूट गया है। मामले में जिले के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से उनका पक्ष लेने संपर्क किया गया। कॉल रिसीव नहीं करने की वजह से उनका पक्ष नहीं आ सका है।क्षेत्र के जागरूक युवा शंकर महंत ने बताया कि पुल निर्माण की टेंडर अवधि की समाप्त हो गई,लेकिन काम पूरा नहीं हो सका। सुस्त कार्यगति की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक, शामिल होंगे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
यह गांव होंगे प्रभावित
गुंजन नाला के टूटने से पुलाली,पोंडी,बतरा लहरापारा ,कर्रा कोडार, चनवारी नवापारा, पोलमी ,निरधी ,धावा ,सिल्ली,परसदा,शिवपुर सहित दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। अब पाली से पोंडी होकर रतनपुर जाने सैला, लाफा पुलाली होते पोंडी पहुंचने 25 किमी का लंबा फासला तय करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:ICC WORLD CUP2023 : 15 अक्‍टूबर को भारत-पाकिस्‍तान भिड़ेंगे, टीम इंडिया के 5 मैचों पर अटकेंगी फैंस की नजरें

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!