MOBILE:Vivo X50 सीरीज से भारत में 16 जुलाई से उठेगा पर्दा, जानें क्या होगा खास

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी): भारत में 16 जुलाई को एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिसमें वह अपनी Vivo X50 से पर्दा उठाएगी। वीवो ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस लॉन्चिंग की घोषणा की है। बता दें कि इस फोन सीरीज को पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इस सीरीज के तीन हैंडसेट हैं- Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro+। हालांकि कंपनी इस बात की पहले ही जानकारी दे चुकी है कि भारत में Vivo X50 और Vivo X50 Pro को पेश किया जाएगा। बताते चलें कि वो एक्स50 और वीवो एक्स50 प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और चार रियर कैमरे से लैस हैं।

वीवो इंडिया के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, भारत में 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे इन दोनों प्रोडक्ट की घोषणा की जाएगी। इसके लिए कंपनी ने #PhotographyRedefined का उपयोग किया है, जो इस बात का संकेत देता है कि यह फोन फोटोग्राफी के प्रेमियों के लिए लाया गया है।

Vivo X50 सीरीज को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में भारत में लॉन्च होने फोन की संभावित कीमत चीन में लॉन्केच फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और कीमत में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। Vivo X50 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की चीन में कीमत 3,498 चीनी युआन (लगभग 37,100 रुपये) है। Vivo X50 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 4,298 चीनी युआन (लगभग 45,600 रुपये) है। हालांकि अभी कंपनी ने भारत में इनकी ऑफिशियली कीमत के कोई संकेत नहीं दिए हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!