कोरबा@M4S:जिले में साइबर सेल व थानों में सबसे अधिक शिकायतें मोबाइल गुमने या चोरी हो जाने की आती हैं। पुलिस मोबाइल फोन को ट्रैस कर लोगों को लौटाने अभियान चला रही है। कई बार ऐसी परिस्थिति आती है, जिसमें किसी अपराध को अंजाम देने के लिए चोरी के मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में पुलिस को अपराधी को खोजने में परेशानी होती है। अब केन्द्र सरकार ने मोबाइल चोरी होने या गुमने पर उस फोन के आईएमईआई नंबर को ब्लॉक करने के लिए सीईआईआर पोर्टल की शुरुआत की है।इसमें लोग आवेदन कर मोबाइल फोन को ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके लिए लोगों को मोबाइल संंबंधित कुछ जानकारी वेबसाइट में डालनी होगी। वेबसाइट में न केवल स्मार्ट फोन बल्कि कोई भी साधारण कीपैड फोन को भी ब्लॉक कर सकते हैं।दूरसंचार विभाग की ओर से केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल शुरू किया गया है। https://www.ceir.gov.in/Home/index.jspइस पोर्टल पर गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन की जानकारी देकर आप अपने मोबाइल फोन के आईएमईआई को ब्लॉक कर सकते हैं। इससे जिसके पास भी मोबाइल होगा, वह उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इस फोन में कोई भी व्यक्ति तब तक सिमकार्ड एक्टिवेट नहीं कर सकेगा, जब तक इसके ब्लॉक किए गए आईएमईआई को वापस ओपन न कर दिया जाए।
तीन चरण में करना होगा आवेदन
पहले मोबाइल नंबर व आईएमईआई नंबर, मोबाइल बिल को अपलोड करना होगा। पुलिस के पास की गई शिकायत की कॉपी अपलोड करने के साथ मोबाइल फोन कहां गुम हुआ इसकी जानकारी भरनी होगी।व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी वेबसाइट में भरनी होगी व पहचान पत्र भी अपलोड करना होगा। साथ ही आखिर में ओटीपी के जरिए दर्ज जानकारी को वेरिफिकेशन करना होगा।
ये भी पढ़ें:खामोशी के साथ थम जाएगा 2,000 के नोट का सफर? अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार पर क्या होगा इसका असर जाने
किया जाएगा वेरिफिकेशन
कोई दूसरा व्यक्ति आपका फोन ब्लॉक न करवा दें इसके लिए पूरा सिस्टम ट्रैक किया जाता है। जब आप इस वेबसाइट के जरिए सिम ब्लॉक या अनब्लॉक की रिक्वेस्ट करेंगे तो पुलिस थाने से वैरिफिकेशन होगा। साइट पर रिक्वेस्ट डालने के बाद संबंधित थाने को इन्फॉर्मेशन भेजी जाएगी। पुलिस अपने स्तर पर जानकारी जुटाकर पता लगाएगी कि क्या शिकायत करने वाले का ही फोन गुमा है। पुलिस से सारी जानकारी मिलने के बाद आपके फोन ब्लॉक और अनब्लॉक की रिक्वेस्ट आगे बढ़ेगा।