MLA शैलेश पांडे को लॉक डाउन में राशन बाटने वाली तस्वीर छपवाना महँगा पड़ा,राशन पाने बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुचे, सिविल लाइन पुलिस ने विधायक के खिलाफ जुर्म दर्ज

- Advertisement -


 बिलासपुर@M4S:कोरोना वायरस कोविड १९ से निपटने सरकार द्वारा धारा १४४ लागू कर २३ मार्च से लॉक डाउन घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू लगने के बाद से नगर विधायक शैलेश पांडेय ने गरीब जनता को खाने पीने के सामान की कमी न हो। इसके लिए उनके द्वारा अपने सरकारी बंगले में जरूरत मंदो को राशन वितरण का सिलसिला प्रारंम्भ किया गया। दैनिक समाचार पत्रों व् विभिन्न संचार माध्यमों में विधायक द्वारा सामान वितरित किये जाने की तस्वीर व् वीडियो जारी किया गया। विधायक के इस कदम को सराहनीय बताया गया। इसके बाद अनाज वितरण की खबरों को पढ़कर और देख कर पिछले ८ दिन से घरों में बंद लोग रविवार को बड़ी संख्या में सामान लेने विधायक के घर पहुंच गये। हजारों की संख्या में लोगो के विधायक के घर आने की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। भीड़ को हटाने पुलिस भेजी गयी। पुलिस द्वारा लोगों को समझाइश भी दी गई।इसके बाद भी लोग मौके पर डटे रहे। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने महामारी अधिनियम एवं लॉक डाउन, धारा १४४ का उल्लंघन कर बड़ी संख्या में लोगो को एकत्र करने के आरोप में विधायक पांडेय के खिलाफ धारा १८८ एवं २६९ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!