सुरक्षा की कार्य संस्कृति विकसित करने के लिए एसईसीएल में ‘मिशन सुदेश’ (SUDESHH)

- Advertisement -

बिलासपुर@M4S:वर्ल्ड डे फॉर सेफ़्टी एण्ड हेल्थ एट वर्क के अवसर पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने की घोषणा
एसईसीएल मुख्यालय में आज 28 अप्रैल 2023 को वर्ल्ड डे फॉर सेफ़्टी एण्ड हेल्थ एट वर्क मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कंपनी में सुरक्षा की कार्यसंस्कृति को पोषित व समुन्नत करने के उद्देश्य से मिशन सुदेश (SUDESHH) की घोषणा की। घोषित किए गए मिशन सुदेश के अवयव हैं – SUDESHH – Sustainable Development, Environment, Safety, Health, and Hygiene । उन्होंने आगे कहा वर्ल्ड डे फॉर सेफ़्टी एंड हेल्थ एट वर्क (कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस) का उद्देश्य लोगों को सुरक्षा मानदंडों और प्रोटोकॉल के बारे में शिक्षित करके कार्यस्थल से संबंधित घटनाओं जीवन की रक्षा करना है, इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा 2003 में स्थापित किया गया था बाद में इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपनाया गया और अब यह हर साल 28 अप्रैल को वर्ल्ड डे फॉर सेफ़्टी एंड हेल्थ एट वर्क के रूप में मनाया जाता है।


वर्ष 2023 के वर्ल्ड डे फॉर सेफ़्टी एंड हेल्थ एट वर्क की थीम कार्यस्थल पर एक सुरक्षित और स्वस्थ कामकाजी माहौल को मौलिक सिद्धांत और अधिकार के रूप स्थापित करना है।
मुख्यालय में आज आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल के सभी अधिकारी कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा एक कार्यशाला, एक आदत, एक कार्यसंस्कृति है।
कार्यक्रम में इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!