MISSION ROAD SAFETY:4000 विद्यार्थियों को दी गई सड़क सुरक्षा व नियमों की जानकारी

- Advertisement -

10 कालेजों में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कोरबा@M4S: मिशन रोड सेफ्टी के तहत यातायात पुलिस व कॉलेज प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में आज 10 कालेजों के 4000 विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी गई। एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना के कारणों से सम्बंधित वीडियो फिल्म दिखाकर व पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिये यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाने के साथ ही उन्हें नए संशोधित मोटरयान अधिनियम के बारे में भी बताया गया। पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में मिशन रोड सेफ्टी नामक अभियान चलाया जा रहा है। इसके जरिये स्कूलों, कालेजों और अन्य सार्वजानिक जगहों पर यातायात की टीम लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोक जा सकें। इसी कड़ी में आज जिले के 10 कालेजों में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
0 एटीट्यूड, स्किल व नालेज की कमी से होती है दुर्घटनाएं


मुकुटधर पाण्डेय शासकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यातायात सूबेदार भुनेश्वर कश्यप ने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क पर चलते समय चालक का पहले मैं जाऊंगा या ये सड़क मेरी है या पद रूतबा वाला एटीट्यूट या दृष्टिकोण दुर्घटना का कारण बनता है। सड़क सबके लिए बराबर होता है इसलिए पद रूतबा को भुलाकर सड़क पर एक सामान्य और दक्ष चालक की तरह वाहन चलाना चाहिए। जिस वाहन को चला रहा है उसमें पूरी तरह से दक्षता (स्किल) की कमी और लेक ऑफ नॉलेज यानी यातायात नियमों का सही तरीके से ज्ञान न होना दुर्घटना का प्रमुख कारण है। बाकी कारणे स्थान, समय के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। इस मौके पर कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा, कालेज के प्रभारी प्राचार्य प्रधान एके श्रीवास् एवं स्टाफ, आरक्षक भानु कुर्रे, आरक्षक टिकेश्वर साहू, राकेश साहू उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!