मिशन परिवार विकास पखवाडा रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना 15 मार्च तक मनाया जाएगा मिशन परिवार विकास पखवाडा

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:कलेक्टर  संजीव कुमार झा के दिशा निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी के मार्गदर्शन में जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत सकल प्रजनन दर कम करने हेतु 1 मार्च से 15 मार्च 2023 तक मिशन परिवार विकास पखवाडा आयोजित किए जा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने 15 मार्च तक चलने वाले मिशन परिवार विकास पखवाडा रथ को रही झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ.सी.के.सिह, जिला परिवार कल्याण अधिकारी., डॉ.कुमार पुष्पेश जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ.के.के.देवांगन जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ.असरफ अंसारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, ज्योत्सना ग्वाल, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक तथा कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। यह रथ 3 मार्च को करतला, 4 मार्च को कटघोरा, 5 मार्च को पाली तथा 6 मार्च को पोडीउपरोडा के क्षेत्रों में भ्रमण कर मिशन परिवार विकास पखवाडे (परिवार नियोजन के साधन) का प्रचार-प्रसार करेगें। 7 मार्च 2023 तक दंपत्ति संपर्क पखवाडा तथा 7 मार्च से 15 मार्च 2023 तक सेवा प्रदायगी की जाएगी। ये गतिविधियां जनसंख्या स्थिरीकरण के समान होगी। दंपत्ति संपर्क पखवाडा का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय में मिशन परिवार विकास पखवाडा का प्रचार-प्रसार करना है। इसके अतंर्गत योग्य दंपत्ति को ए.एन.एम. एवं मितानिन के द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी, अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जावेगी। ग्रामीण/शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर मिशन परिवार विकास पखवाडा का प्रचार-प्रसार किया जावेगा। नये अस्थायी परिवार नियोजन साधनो (अंतरा छाया) के बारे में पंचायत स्तर पर सास-बहु सम्मेलन में जानकारी दी जावेगी। तथा पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावेगा। 7 मार्च से 15 मार्च 2023 तक चिन्हांकित दंपत्तियों को परिवार नियोजन के स्थायी अथवा अस्थायी साधन के लिए तैयार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने जिले के परिवार नियोजन के योग्य दंपत्ति से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में परिवार नियोजन के साधन (अस्थाई/स्थाई) अपनाएं इस हेतु महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता/मितानिन से संपर्क करे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!