पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में माइक्रो फाइनेंस बैंकों, माइक्रोफाइनेंस के रेगुलेटरी अथॉरिटी M FIN, LDM की बैठक संपन्न

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:विगत दिनों फ्लोरा-अफ्लोरा मैक्स कंपनी के डायरेक्टर्स और टॉप 10 लीडर्स द्वारा विभिन्न महिला समूह को स्वरोजगार का विश्वास दिलाकर मनी सर्कुलेशन स्कीम जैसी योजना चला कर बड़ी संख्या में निवेशकों के साथ की गई धोखाधड़ी के संबंध में थाना कोतवाली कोरबा में अपराध पंजीबद्ध कर दोनों डायरेक्टर कैशियर एवं अन्य 10 कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर विवेचना की जारी है ।
आम जनमानस किस प्रकार पिरामिड आकार की मनी सर्कुलेशन स्कीम से बचे इस संबंध में आज दिनांक 27.12.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में सभी संबंधित काउंटर पार्ट की बैठक पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा ली गई । बैठक में लीड जिला मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नरोत्तम सिंह ठाकुर, छत्तीसगढ़ राज्य के लिए विभिन्न माइक्रो फाइनेंस बैंकों के रेग्युलेटरी अथॉरिटी MFIN के सहायक उपाध्यक्ष शेख निषाद, थाना प्रभारी कोतवाली श्री मोती पटेल तथा विभिन्न माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के 28 सदस्य सम्मिलित हुए ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पिरामिड आकार की मनी सर्कुलेशन स्कीम से जन सामान्य के साथ हो होने वाली धोखाधड़ी घटनाओं को रोकने के लिए लीड जिला मैनेजर रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा नामित माइक्रो फाइनेंस बैंकों के प्रतिनिधि, जिला पंचायत में NRLM योजना के अंतर्गत जिला प्रोजेक्ट मैनेजर जॉन मिंज, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर अलिन जान तिर्की सहित विभिन्न माइक्रो फाइनेंस बैंकों के 32 प्रतिनिधि उपस्थित हुए ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसी धोखाधड़ी को रोकने हेतु ग्रामीणों में जागरूकता का सघन अभियान चल जाने की आवश्यकता है । इस अभियान हेतु लीड जिला मैनेजर के द्वारा प्रति माह जागरूकता का शेड्यूल जारी कर माइक्रोफाइनेंस बैंकों MFIN, पुलिस तथा NRLM को शेयर करते हुए ऐसे स्थान पर ऐसे स्थानों पर जहां जन सम्मान की बड़ी उपस्थिति रहती हो संयुक्त रूप से जागरूकता का अभियान सतत रूप से चलाएं जिसमें उपभोक्ताओं को फर्जी योजनाओं से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!