MARY KOM के ये सिम्पल स्टाइल स्टेटमेंट बनाते हैं उन्हें खास, उनकी सादगी देखकर चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):चार भाई-बहनों की सबसे बड़ी बहन जिसके कंधों पर किसी पिता जैसा ही जिम्मेदारियों का बोझ था और मां की तरह उसे अपने भाई-बहनों की परवरिश करनी थी। बचपन में मैरी कॉम के सामने कुछ इसी तरह के हालात थे। मैरी (Mangte Chungneijang Mary Kom)ने बचपन में ही एथलीट बनने का सपना देख लिया था, जिसे पूरा करने के लिए वो स्कूल-कॉलेज में खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया करती थीं। संघर्षों से गुजरते हुए आखिरकार मैरी कॉम ने वो मुकाम हासिल कर ही लिया, जिसने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा किया। मैरी अब तक 10 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। मैरी कॉम ओलंपिक में कांस्य पदक या ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली और इकलौती भारतीय महिला बॉक्सर हैं। उनके पास एशियन और कॉमनवेल्थ गोल्ड भी है.बात करें, खेल से अलग उनकी असल जिंदगी की, तो मैरी कॉम के ड्रेसिंग सेंस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिम्पलिसिटी में भी कैसे स्टाइलिश लगा जा सकता है। आइए, एक नजर डालते हैं उनके सिम्पल स्टाइल स्टेटमेंट पर-

ब्लैक कलर के सिम्पल सूट में मैरी कॉम बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बहुत कम मौकों पर मैरी कॉम को ज्वैलरी या मेकअप में देखा गया है। एक इंटरव्यू के अनुसार मैरी कॉम ने बताया था कि वो सिम्पल रहना ही पसंद करती हैं।

टेन कलर की इस नेट वाली साड़ी को ब्लैक कलर के टैंक टॉप के साथ कैरी किया है। साथ ही मैरी ने ट्रेडिशनल क्राउन पहनकर इस लुक को क्लासी बना दिया है।

मैरी काम अब तक 10 राष्ट्रीय पुरस्कार, कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, विशेष इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धाओं में कुल 14 गोल्ड मेडल, ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल और एक ओलिंपिक मेडल अपने नाम किए। मैरी कॉम के जीवन पर एक फिल्म भी बन चुकी है। जिसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का किरदार बखूबी निभाया था। यह फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी। मैरी कॉम युवा लड़कियों, महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो जीवन में जिम्मेदारियों का बोझ होने पर भी बहुत कुछ करना चाहते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!