Maharashtra election:उद्धव ठाकरे बोले- सीएम पर 50-50 का फॉर्मूला पहले से तय था

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव और सतारा लोकसभा उपचुनाव की मतगणना (Maharashtra election result 2019) आज सुबह आठ से बजे शुरू हो गई। चुनाव अधिकारी ने बताया है कि मतगणना ड्यूटी के लिए करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गयी है। पुलिस ने मतगणना शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं ।

अधिकारियों ने बताया कि 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 269 स्थानों पर मतगणना हो रही है। सोमवार (21 अक्टूबर) को 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2014 में 63.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। सबसे ज्यादा कोल्हापुर की करवीर सीट पर 83.93 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम दक्षिण मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में 40.11 प्रतिशत मतदान हुआ। सोमवार को सतारा लोकसभा क्षेत्र का भी उपचुनाव हुआ। यहां पर 67.15 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!