अंतरक्षेत्रीय पॉवर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता   में मड़वा विद्युत संयंत्र की टीम ने जीते छह खिताब

- Advertisement -
विजयी खिलाड़ियों ने कार्यपालक निदेशक एस के बंजारा से की सौजन्य भेंट
जांजगीर@M4S:छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय पॉवर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मड़वा की टीम ने शानदार प्रस्तुति की बदौलत छह खिताब जीते। विजयी टीम ने मुख्यालय रायपुर से लौटकर कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक ने कहा कि यह कामयाबी मड़वा विद्युत संयंत्र के लिए काफी मायने रखता है। श्री बंजारा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उन्हें आगामी खेल के लिए लिए प्रोत्साहित किया।
गौरतलब है कि 21 से 22 मार्च तक दो दिवसीय अंतरक्षेत्रीय पॉवर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता रायपुर रीजन द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में रायपुर क्षेत्र, रायपुर सेन्ट्रल, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, एबीवीटीपीएस मड़वा और जगदलपुर की टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल 57 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें मड़वा की टीम ने छह खिताब अपने नाम किया। पॉवर लिफ्टिंग 66 किलोग्राम वर्ग में बलराम वस्त्रकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 120 किलोग्राम वर्ग में नितिन श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 59 किलोग्राम वर्ग में विनोद कुमार राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के तृतीय समूह में बलराम वस्त्रकार ने द्वितीय स्थान एवं विनोद राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के चतुर्थ समूह में राजेश कसेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अंतरक्षेत्रीय क्रीड़ा समिति मड़वा के सचिव आरजी नेताम एवं सहसचिव दिनेश मेश्राम उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!