- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी):12 अप्रैल को आईपीएल 2025 का डबल हेडर रहा। पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से मात देकर मैच अपने नाम किया। इस मैच में लखनऊ की टीम के लिए निकोलस पूरन ने 34 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान एक छक्का ऐसा रहा, जिससे स्टेडियम में मौजूद फैन जख्मी हो गया।
Nicholas Pooran के सिक्स से स्टेडियम में मौजूद दर्शक हुआ जख्मी
दरअसल, शनिवार यानी 12 अप्रैल को आईपीएल 2025 का दूसरा मैच हैदराबाद और पंजाब के बीच शाम को खेला गया, जिसमें अभिषेक शर्मा के 141 रन की पारी के दम पर हैदराबाद को जीत मिली। वहीं, लखनऊ में खेले गए LSG Vs GT मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Poora Six hit Fan IPL 2025) ने एक ऐसा सिक्स लगाया, जिससे मैच देखने पहुंचा एक शख्स जख्मी हो गया।https://twitter.com/i/status/1911264990700679653
गेंद स्टैंड्स पर बैठे एक फैन के सिर पर जा लगी और वह इस दौरान इंजर्ड हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मजेदार बात तो ये रही कि इलाज के बाद वह फैन वापस लौट कर लखनऊ की जीत का जश्न मनाने लगा। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि लखनऊ (Lucknow Super Giants IPL 2025) की टीम को जीत के लिए गुजरात ने 181 रन का टारगेट दिया था। इस लक्ष्य को पीछा करने में निकोलस पूरन की 61 रन की पारी टीम के काम आई, जिसमें कुल 7 छक्के शामिल थे। निकोलस पूरन ने इस सीजन में ऑरेंज कैप (Orange Cap IPL 2025) पर कब्जा किया हुआ है। 6 पारियों में उन्होंने अब तक 349 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215 का रहा है।