कैटरर, शादी घरों की भी हो चुकी है बुकिंग
कोरबा@M4S: मई माह में शादी के लिए शुभ मुहूर्त की भरमार है। इस माह जमकर शहनाई बजेगी। इसे लेकर बाजार में रौनक है, वहीं दूसरी ओर बैंड डीजे के लिए अभी से ही बुकिंग करानी पड़ रही है। एक ही तिथि में कई शादियां होने के कारण एडवांस बुकिंग नहीं होने पर परेशानी हो सकती है। कैटरर, शादी घरों की भी बुकिंग हो चुकी है।
मई का महीना मुहूर्त से अटा हुआ है। इसलिए इस महीने सर्वाधिक शादियां होंगी। ऐसे में विवाह से जुड़े काम के लोगों की पूछ परख बढ़ी हुई रहेगी। बैंडबाजों से लेकर लाइटिंग, साज सज्जा, बारात घर, बग्गी घोड़ी, कैटरर, डीजे वाले व्यस्त रहेंगे। जो लोग समय से पहले बुकिंग नहीं कर पाए होंगे उन्हें अब बुकिंग मिलनी मुश्किल हो जाएगी।क्योंकि खरमास के एक माह मांगलिक कार्य थम से गए थे, जो मई के पहले सप्ताह से शुरू होने वाले हैं। इसे लेकर शादी वाले परिजन तैयारियों में व्यस्त हो गए हैं। ज्योतिषियों के अनुसार 14 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश कर गए थे। अश्विन नक्षत्र मेष राशि में सूर्य का प्रवेश शाम 4.47 बजे हुआ। उसी के साथ खरमास की समाप्ति हो गई और शुभ कार्यों पर लगा विराम समाप्त हो गया है। इसके बाद भी विवाह लग्न शुरू में थोड़ा विलंब है। इसके पीछे का कारण देवगुरु बृहस्पति का अस्त रहना है।इस बार सावन दो माह तक रहेगा। इसलिए चातुर्मास की अवधि बढ़ी हुई रहेगी। जून के अंत से अक्टूबर तक चातुर्मास का प्रभाव रहेगा। चातुर्मास में विवाह नहीं होते। 30 जून से चातुर्मास शुरू हो रहा है और 4 माह तक रहेगा। इससे जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा। 23 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी और तुलसी विवाह के दिन से विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे।
शुभ मुहूर्त की भरमार, बैंड, डीजे की करानी पड़ रही एडवांस बुकिंग
- Advertisement -