कोरबा@M4S: मुंबई-हावड़ा रूटों में चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में महीने दिन तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग 50 से ऊपर ही चल रही है। कई ट्रेनों में तो वेटिंग का आंकड़ा 90 से 100 तक पहुंच गया है। तत्काल टिकट के लिए तो और मारामारी मची हुई है। टिकट के लिए लोग रात से ही लाइन लगाने पहुंच जा रहे हैं।तत्काल के लिए टिकट खुलते ही काउंटर में इतनी लंबी लाइन लग रही है कि चंद मिनट में सारी टिकटें खत्म हो जा रही है। लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कन्फर्म टिकट पाने के लिए लोग डेढ़ से दो महीने पहले ही लाइन में लगकर टिकट कटवा रहे हैं तभी जाकर कन्फर्म टिकट मिल पा रही है। इसके चलते एक्सप्रेस ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बनी हुई है। स्थिति यह है कि साप्ताहिक ट्रेनों की बात को छोडि़ए, नियमित चलने वाली ट्रेनें उत्कल, मुंबई मेल जैसे ट्रेनों में भी टिकट नहीं मिल पा रही है। रिजर्वेशन काउंटर में रोज भीड़ लग रही है। स्कूलों में अभी छुट्टियां चल रही है। ऐसे में बच्चों के साथ परिवार घूमने-फिरने के लिए बड़ी संख्या में प्लान किए हैं। इसके अलावा शादियों का सीजन भी चल रहा है। वैवाहिक कार्यक्रमों की भरमार है। क्योंकि मई माह में सबसे ज्यादा शुभ मूहूर्त है जो 11 जून तक हैं। इसके बाद फिर एक माह के लिए विराम लग जाएगा।
ट्रेनों में लंबी वेटिंग, तत्काल टिकट के लिए और मारामारी ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा 90 से 100 तक
