लोकसभा कोरबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र स्तर और जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित

- Advertisement -

कोरबा@M4S:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अभ्यर्थियों को समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टीवी, पोर्टल, फेसबुक, यूट्यूब आदि में विज्ञापन जारी करने के पूर्व प्रमाणन लेना अनिवार्य है। कोरबा जिले के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत, सदस्य अपर कलेक्टर  दिनेश कुमार नाग, मण्डल अभियंता बीएसएनएल  निलेश कुजुर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी  हेमंत कुमार जायसवाल, स्वतंत्र नागरिक डॉ. आर. के. सक्सेना तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी  कमलज्योति जाहिरे शामिल हैं। इसी तरह लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिला स्तर पर विज्ञापन अधिप्रमाणन के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर समिति गठित की गई है। जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 04 अजीत वसंत अध्यक्ष होंगे। इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 02 मनेन्द्रगढ़, जिला कोरिया लिंगराज सिदार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र 03 बैकुंठपुर जिला कोरिया अंकिता सोम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 21 जिला कोरबा श्रीकांत वर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र 24 मरवाही जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अमित बेक तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जिला कोरबा  हेमंत कुमार जायसवाल गठित समिति में सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!