LOK SABHA ELECTION 2019 :7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होगी वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):चुनाव आयोग लोकसभा रविवार की शाम को करीब पांच बजे लोकसभा चुनाव के बारे में ऐलान करते हुए कहा कि इस बार सभी बूथों पर पोलिंग के दौरान वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी हर उम्मीदवार को देनी होगी। आज से तत्काल देशभर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। 11 अप्रैल को चुनाव शुरू होकर 19 मई तक सात चरणों में मतदान होगा जबकि 23 मई को नतीजे आएंगे।

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे।

पहले चरण में 91 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग
पहला चरण- आंध्र की 25 सीट, अरुणाचल की दो, असम – 5, बिहार- 4, छत्तीसगढ -1, जम्मू कश्मीर – 2, मणिपुर -1, मेघालय -2 , महाराष्ट्र – 7, नागालैंड-1 , ओडिसा – 4, पश्चिम बंगाल – 2 , मिजोरम-1, सिक्किम -1, कुल – 91

सात चरणों में इस तरह कराए जाएंगे चुनाव
02 चरणों में कर्नाटक,

मणिपुर राजस्थान त्रिपुरा

03 चरणों में असम, छत्तीसगढ़

04 चरणों में झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा

05 चरणों में जम्मू कश्मीर

07 चरणों बिहार, यूपी, पं बंगाल

एक चरण में

आंध्र 11 अप्रैल

अरुणाचल

गोवा

गुजरात

हरियाणा

हिमाचल

केरल

मेघालय

मिजोरम

पंजाब

तेलंगाना

तमिलनाडु

उत्तराखंड

अंडमान

दादर

दमन दीव

लक्षदीप

दिल्ली

पांडिचेरी

चंडीगढ़

चुनाव आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी कर दिया है। इसके साथ ही, आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी हर उम्मीदवार को देनी होगी। सभी संवदेनशील इलाकों में सीआरपीएफ तैनात होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!