कोरबा@M4S:यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ राज्य
शाखा( पर्यावरण संरक्षण कमेटी EPC ) द्वारा राज्य स्तरीय पेंटिंग/ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
कोविद-19 के प्रभाव के कारण पूरे देश मे लोग अपने घरों में ही रह कर अपने अपने ऑफिस के और अन्य कार्य कर रहे हैं। लोगों का मन सहमा हुआ है कि कल क्या होगा,मन व्यथित है पर सब अपने आने वाले कल के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशान्वित हैं। वर्तमान में प्रकृति भी अपने को संवार रही है और पर्यावरण के प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रही है ।
आज की वर्तमान स्थिति में दो कार्यों की महती आवश्यकता है।1. पर्यावरण की सुरक्षा 2. बारिश के पानी को भूमि के अंदर ले जाना(रैन वाटर हार्वेस्टिंग) तो इसी कड़ी में हम भी कुछ प्रयास करें यही कामना है।
5 जून को प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन पर्यावरण संरक्षण के लिये अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
YHAI CG (EPC) द्वारा इस लॉक डॉउन के दौरान (दिनांक 18 मई से 31 मई) बनाये गए पेंटिंग/ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रतियोगिता राज्य के सभी इकाई के सभी लोगों के लिये है ।इस प्रतियोगिता में सदस्य और गैर सदस्य भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता बिल्कुल निःशुल्क रहेगा।
“”प्रतियोगिता के विषय””
1. पर्यावरण सुरक्षा (जैसे वृक्षारोपण,
स्वच्छता, प्लास्टिक प्रदूषण आदि )
2. रेन वाटर हार्वेस्टिंग(बारिश के पानी
को भूमि के अंदर कैसे पहुंचायें)
प्रतियोगिता के नियम निम्नानुसार
रहेंगे:-
1. प्रवेश पूर्णतः निशुल्क होगा।
2. सभी वर्ग के लोग इस प्रतियोगिता में
भाग ले सकते हैं।
3. प्रतिभागी को पेंटिंग/ड्राइंग बना
कर व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रुप में
भेजना होगा।
4. प्रतिभागी को पेंटिंग/ड्राइंग के साथ
अपना नाम, उम्र ,स्थान, मोबाईल
नम्बर और email ID देना होगा।
5. यह प्रतियोगिता ऑन लाइन होगा।
6. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी
प्रतिभागी को ऑन लाईन प्रमाण पत्र
दिया जायेगा।
7. अंतिम तिथि 31 मई रात्रि 12 बजे
तक।
8. प्रतिभागी यदि YHAI का सदस्य है
तो हां या ना में बताना होगा ।
नीचे लिंक में जाकर अपनी पेंटिग भेज सकते हैं।
https://chat.whatsapp.com/EJ2hYyQ4AqG2LOXwJO0glV
घर पर रहें ,सुरक्षित रहें।
लॉक डॉउन के नियमों का पालन करें।