LIVE VIDEO:नवरात्रि में भक्तिमय हुआ कोरबा का माहौल

- Advertisement -

मंदिरों एवं पूजा पंड़ालो में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
कोरबा@M4S: नवरात्रि पर शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है। देवी मंदिरों में ज्योतिकलश प्रज्जवलित हो गए हैं, जिनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कई पंडालों में पहले दिन से ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई हैं, जहां पूजन प्रतिदिन पूजन किया जा रहा है। वहीं कई जगहों पर पंडाल सजाए जा रहे हैं।
माता के भक्ति में भक्त अलग अलग दुर्गा पंडालों की देखें LIVE वीडियो











शुक्रवार को नवरात्रि का तीसरा दिन है । इस मौके पर शहर के साथ ही आसपास की शक्तिपीठों में प्रज्जवलित मनोकामना ज्योतिकलश के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे। इसमें शहर के सर्वमंगला मंदिर, भवानी मंदिर, एसईसीएल काली मंदिर, मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर चैतुरगढ़ सहित अन्य मंदिर शामिल हैं। यहां पहुंच रहे अधिकांश दर्शनार्थी हैं तो कई ऐसे भी हैं जिन्होंने खुद दीप प्रज्जवलित कराए हैं। वे सपरिवार दर्शन के लिए जा रहे हैं। शक्तिपीठों में भी विशेष कक्ष में दीपों की कतार नजर आ रही हैं, जिसकी जगमगाहट देखते ही बन रही है। इसमें तेल के दीपों की अलग और घी के दीपों की अलग-अलग कतार हैं। वहीं बाहर आकर्षक लाइटिंग भी की गई है। मंच पर भजन-कीर्तन का दौर जारी है। इसके लिए मंदिर समितियों के साथ ही आसपास की मंडलियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही कई जगहों पर झांकियां भी सजाई गई हैं। यहां प्रतिदिन पुजारी मां की पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न अनुष्ठान कर रहे हैं। वहीं श्रद्धालु भी आरती के लिए पहुंच रहे हैं। कई जगहों पर नवरात्रि के पहले दिन से ही देवी मां की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां प्रतिदिन पूजन हो रहा है और श्रद्धालु इसमें पहुंच रहे हैं।
चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा
नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होगी। दूसरे दिन गुरुवार को उनके ब्रम्हचारिणी स्वरूप की पूजा की गई। इसी कड़ी में शुक्रवार को मां के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा के रूप में उनकी पूजा विधि विधान से की जा रही है ।
रास गरबा की मची धूम
शहर में इधर डांडिया और रास गरबा की धूम भी शुरू हो गई है। एक ओर जहां विभिन्न संस्थाओं के साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की ओर से रास गरबा कराए जा रहे हैं तो दूसरी ओर, विभिन्न सामाजिक संगठनों व मोहल्ला समितियों की ओर से भी यह आयोजन किया जा रहा है। अलग-अलग थीम के आधार पर पोशाकों की भी जमकर खरीदारी हो रही है।
YOUTUBE LIVE STREAMING:https://www.youtube.com/channel/UC28nLAvvVf5aD9kS62HxRfA

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!