बिलासपुर@M4S:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उन पर चुनाव के दौरान जन्म स्थान को लेकर गलत जानकारी और दस्तावेज में धोखाधड़ी करने का केस दर्ज था, मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमित जोगी को मरवाही स्थित सदन से गिरफ्तार कर लिया है,
प्रदेश में जंगल राज:अजीत जोगी
मरवाही के पूर्व विधायक व JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमीत जोगी की ग्रिफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री व JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी ने बेटे की ग्रिफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ये कानून राज नहीं जंगल राज चल रहा है, अमित जोगी के पक्ष में हाई कोर्ट का फैसला पहले ही आ चुका है और यदि भूपेश बघेल की पुलिस उस फैसले के खिलाफ जा कर अमित की गिरफ्तारी कर रही है तो यह कोर्ट की अवमाना है इसे ये भी सिद्ध होता है भूपेश बघेल अपने को न्याय पालिका के ऊपर मानते है, बदले की राजनीति छोड़ कर कर भूपेश को छ ग के गरीबो के विकास और कल्याण के बारे में सोचना चाहिए तथा प्रदेश में व्यप्त अराजकता और भ्रष्ट्राचार को कम करने के लिए कदम उठाना चाहिए।
राजनितिक साजिश:ऋचा जोगी
अमीत जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने अमीत जोगी की ग्रिफ्तारी पर कहा की ये राजनितिक साज़िश के तहत ग्रिफ्तारी की गई है,
छावनी में दब्दील गौरेला थाना
बिलासपुर के मरवाही सदन से ग्रिफ्तारी के बाद पुलिस अमीत जोगी को गौरेला थाना लेकर पहुंची,ग्रिफ्तारी की सूचना पर जोगी समर्थक थाना पहुंचे,पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए गौरेला थाना को छावनी में तब्दील कर दिया,
वकील के ड्रेस में हुई ग्रिफ्तारी
मरवाही सदन ने पुलिस अमीत जोगी की ग्रिफ्तारी के लिए पहुंची तो अमीत जोगी काले कोर्ट यानि वकील के ड्रेस में ग्रिफ्तार हुए,क्या अमीत जोगी खुद अपने केस की पैरवी करेंगे इसकी चर्चा हो रही है।